रोहतास की प्रतिभा संवारेगा सुपर-30

बिक्रमगंज (रोहतास) : विख्यात गणितज्ञ आनंद कुमार संवारेंगे रोहतास के प्रतिभाशाली छात्रों की का भविष्य. इसको लेकर एक प्रतियोगी परीक्षा जनवरी के प्रथम सप्ताह में दो ग्रुपों में होगी. दोनों ग्रुपों के तीन-तीन टॉप छात्र-छात्राओं को जापान व अमेरिका के शिक्षण संस्थानों की सैर करायी जायेगी. ये जानकारी सुपर 30 के संचालक व गणितज्ञ आनंद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 28, 2015 4:40 AM

बिक्रमगंज (रोहतास) : विख्यात गणितज्ञ आनंद कुमार संवारेंगे रोहतास के प्रतिभाशाली छात्रों की का भविष्य. इसको लेकर एक प्रतियोगी परीक्षा जनवरी के प्रथम सप्ताह में दो ग्रुपों में होगी. दोनों ग्रुपों के तीन-तीन टॉप छात्र-छात्राओं को जापान व अमेरिका के शिक्षण संस्थानों की सैर करायी जायेगी. ये जानकारी सुपर 30 के संचालक व गणितज्ञ आनंद कुमार ने फोन पर दी. उन्होंने माना कि यहां के बच्चे काफी प्रतिभावान हैं, जो थोड़े से संसाधन में अपना सर्वश्रेष्ठ देने को तैयार रहते है.

बिक्रमगंज स्थित हिटजी कोचिंग संस्थान के संचालक रजनी कांत श्रीवास्तव की देखरेख में होने वाली परीक्षा को लेकर फाॅर्म बांटा जा रहे हैं. परीक्षा ग्रुपों में होगी. पहले ग्रुप में नौवीं व 10वीं और दूसरे ग्रुप में 11 वीं व 12 वीं के छात्र शामिल होंगे.दोनों ग्रुपों के टॉप तीन-तीन छात्रों को विदेश भ्रमण व सौ छात्रों को सांत्वना पुरस्कार दिये जायेंगे. परीक्षा केंद्र छात्रों की संख्या पर बढ़ाये जायेंगे.

Next Article

Exit mobile version