पूजा समिति के सदस्यों पर प्राथमिकी दर्ज
बिक्रमगंज (कार्यालय) : मां दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन के दिन शुक्रवार की रात में दुर्गापूजा समिति, सासाराम रोड के विसर्जन जुलूस के रोके जाने के बाद उत्पन्न विवाद के मामले में स्थानीय पुलिस ने पूजा समिति के सदस्यों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है. इसमें 10 लोगों को नामजद व 150 अज्ञात लोग शामिल हैं. […]
बिक्रमगंज (कार्यालय) : मां दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन के दिन शुक्रवार की रात में दुर्गापूजा समिति, सासाराम रोड के विसर्जन जुलूस के रोके जाने के बाद उत्पन्न विवाद के मामले में स्थानीय पुलिस ने पूजा समिति के सदस्यों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है. इसमें 10 लोगों को नामजद व 150 अज्ञात लोग शामिल हैं.
प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी के बयान पर दर्ज प्राथमिकी में शांति भंग करने व पुलिस पर पथराव करने का आरोप लगाया गया है. दर्ज प्राथमिकी में मंटू सिंह अजीत सिंह, सुनील कुमार, रामजी वैश्य , लक्षुमण गिरि, रंजन ठाकुर, भरत गिरि, संतोष कुमार सिंह दस लोग नामजद हैं. पुलिस द्वारा एक तरफा कार्रवाई से लोगों में काफी आक्रोश है. समिति के लोगों ने झूठा मुकदमा दर्ज करने का आरोप लगाया है.