सुरक्षा के दिखे कड़े इंतजाम

कोईलवर : प्रखंड अंतर्गत पड़नेवाले बड़हरा विधानसभा क्षेत्र में 32 हजार 18 पुरुष मतदाताओं समेत कुल 57 हजार मतदाताओं में 55़.74 प्रतिशत वोटरों ने शांतिपूर्वक लोकतंत्र का पर्व मनाया. बड़हरा निर्वाचन क्षेत्र के कोईलवर प्रखंड में सुबह सात बजे से मतदान शुरू हुआ. बड़हरा निर्वाचन क्षेत्र के कोईलवर प्रखंड में 56 बूथ समेत एक सहायक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 29, 2015 6:35 AM

कोईलवर : प्रखंड अंतर्गत पड़नेवाले बड़हरा विधानसभा क्षेत्र में 32 हजार 18 पुरुष मतदाताओं समेत कुल 57 हजार मतदाताओं में 55़.74 प्रतिशत वोटरों ने शांतिपूर्वक लोकतंत्र का पर्व मनाया.

बड़हरा निर्वाचन क्षेत्र के कोईलवर प्रखंड में सुबह सात बजे से मतदान शुरू हुआ. बड़हरा निर्वाचन क्षेत्र के कोईलवर प्रखंड में 56 बूथ समेत एक सहायक बूथ बनाया गया था, जहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे. सभी बूथों पर अर्धसैनिक बलों की तैनाती के साथ-साथ बिहार पुलिस के जवान भी मुस्तैद दिखे. वहीं, मतदाताओं में चुनाव को लेकर काफी उत्साह भी देखने को मिला. किसी भी चुनाव में पहली बार भाग ले रहे युवा मतदाता अपने मतों के प्रयोग को लेकर काफी उत्साहित थे.

प्रखंड के पचैना बाजार पर उत्कृष्ट मध्य विद्यालय को मॉडल बूथ बनाया गया था, जहां एक बजे तक लगभग 45 प्रतिशत से ऊपर मतदान हो चुका था. वहीं, कमजोर तबके के मतदाताओं ने कहा कि बाहरी पुलिस बल की तैनाती से पैचना बूथ पर पहली बार इतना शांतिपूर्वक मतदान हुआ.

आधा घंटा विलंब से शुरू हुआ मतदान
दौलतपुर पंचायत के बूथ संख्या 230 पर इवीएम में तकनीकी गड़बड़ी आने से आधा घंटा देर से मतदान शुरू हुआ.

Next Article

Exit mobile version