कई मतदान केंद्रों से हुआ लाइव टेलिकास्ट
अगिआंव : अनुमंडल अंतर्गत तरारी एवं अगिआंव विधानसभा क्षेत्र के आधा दर्जन मतदान केंद्रों पर मतदान प्रक्रिया का लाइव टेलिकास्ट की व्यवस्था की गयी थी. पीरो के कन्या मध्य विद्यालय के मतदान केंद्र संख्या चार व पांच तथा पुष्पा उच्च विद्यालय मतदान केंद्र संख्या दो व तीन में मतदान प्रक्रिया का लाइव टेलिकास्ट की व्यवस्था […]
अगिआंव : अनुमंडल अंतर्गत तरारी एवं अगिआंव विधानसभा क्षेत्र के आधा दर्जन मतदान केंद्रों पर मतदान प्रक्रिया का लाइव टेलिकास्ट की व्यवस्था की गयी थी. पीरो के कन्या मध्य विद्यालय के मतदान केंद्र संख्या चार व पांच तथा पुष्पा उच्च विद्यालय मतदान केंद्र संख्या दो व तीन में मतदान प्रक्रिया का लाइव टेलिकास्ट की व्यवस्था थी.
इसके तहत मतदान के हर एक गतिविधि को कंट्रोल रूम में बैठे पदाधिकारी आनलाइन देख रहे थे. इधर, अगिआंव विधानसभा क्षेत्र के बगूसरा गांव स्थित मतदान केंद्र संख्या 87 पर चल रहे मतदान प्रक्रिया का लाइव टेलिकास्ट किया गया. इसके लिए यहां टेलिकाॅम के पदाधिकारियों को प्रतिनियुक्त किया गया था. दूसरी ओर पीरो नगर के पुष्पा उच्च विद्यालय स्थित मतदान केंद्र सहित लगभग आधा दर्जन मतदान केंद्रों को आदर्श मतदान केंद्र घोषित कर वहां मतदाताओं के लिए विशेष व्यवस्था की गयी थी.