पीरो : ढलती उम्र के बावजूद अधिकतर बुजुर्गाें ने कहीं खुद के सहारे, तो कहीं अपने नाती-पोतों का सहारा लेकर लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी भागीदारी निभायी. पीरो नगर के वार्ड नंबर 15 के निवासी 100 वर्षीय गुलाम हुसैन खां खुद चलने-फिरने में असमर्थ हैं,
पर अपने दायित्व निर्वहन के जज्बे से लबरेज मो गुलाम हुसैन बड़े पोते मो मेराज को साथ लेकर वोट देने मतदान केंद्र तक पहुंच गये. 98 वर्षीया नसीमा अपनी बहू को साथ लेकर वोट डालने पहुंची थी. वहीं, एक अन्य बुजुर्ग महिला अपने पोते के साथ साइकिल पर वोट डालने के लिए मतदान केंद्र पहुंची.