युवाओं में दिखा जोश

जगदीशपुर : जगदीशपुर विधानसभा क्षेत्र में कड़ी सुरक्षा के बीच बुधवार को सुबह सात बजे से मतदान की प्रक्रिया शुरू हुई. छिटपुट नोंक-झोंक व बहस को छोड़ कर मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हुआ. तीसरे चरण के इस चुनाव में युवा वोटरों को उल्लास व उमंग के साथ वोटिंग करते देखा गया. पहली बार वोटर बनीं युवतियां […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 29, 2015 6:37 AM

जगदीशपुर : जगदीशपुर विधानसभा क्षेत्र में कड़ी सुरक्षा के बीच बुधवार को सुबह सात बजे से मतदान की प्रक्रिया शुरू हुई. छिटपुट नोंक-झोंक व बहस को छोड़ कर मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हुआ. तीसरे चरण के इस चुनाव में युवा वोटरों को उल्लास व उमंग के साथ वोटिंग करते देखा गया.

पहली बार वोटर बनीं युवतियां मताधिकार का प्रयोग करने के प्रति काफी उत्साहित थीं. नया बिहार गढ़ने और अपने भविष्य को संवारने को ले युवाओं ने पूरे जज्बे से वोट डाला. महिलाओं ने भी मतदान में जोश दिखाया और अपने-अपने बूथों पर पहुंच कतार बद्ध हो मताधिकार का प्रयोग किया.

22 प्रत्याशियों का भाग्य इवीएम में बंद : मतदान समाप्त होने के साथ जगदीशपुर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी राकेश रोशन उर्फ संजय मेहता, रामविशुन सिंह लोहिया, चंद्रदीप सिंह, दिनेश कुमार सिंह, विनोद सिंह, उदय शंकर सिंह, केपी सिंह सहित कुल 22 प्रत्याशियों का भाग्य इवीएम में बंद हो गया.
पहली बार वोट डाल उत्साहित हुईं युवतियां : पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग कर युवतियां काफी उत्साहित थीं. उनका कहना था कि वोट डाल कर हमें काफी अच्छा लगा. युवतियों ने कहा कि भयमुक्त वातावरण में हमने मतदान किया. हम एक अच्छी सरकार चाहते हैं.

Next Article

Exit mobile version