सूर्यपुरा पहुंचा आइबी अधिकारी का शव
सूर्यपुरा (रोहतास) : सुर्यपूरा थाना क्षेत्र के सीओबहार पंचायत के कल्याणी गांव निवासी विकास सिंह का शव बुधवार को गांव लाया गया. वह मेघालय के साउथ गारो हिल्स आइबी मुख्यालय बाघमारा में तैनात थे. उग्रवादियों ने अपहरण कर उनकी हत्या कर दी थी. गांव में उन्हें गार्ड आॅफ ऑनर दिया गया. इसके बाद उनकी अंत्येष्टि […]
सूर्यपुरा (रोहतास) : सुर्यपूरा थाना क्षेत्र के सीओबहार पंचायत के कल्याणी गांव निवासी विकास सिंह का शव बुधवार को गांव लाया गया. वह मेघालय के साउथ गारो हिल्स आइबी मुख्यालय बाघमारा में तैनात थे. उग्रवादियों ने अपहरण कर उनकी हत्या कर दी थी. गांव में उन्हें गार्ड आॅफ ऑनर दिया गया. इसके बाद उनकी अंत्येष्टि की गयी.
जानकारी के अनुसार, 24 सितंबर को मेघालय में उग्रवादियों ने बघमारा से लगभग 20 किलोमीटर दूर रोगड़ा के घने जंगल से उस समय अपहरण कर लिया जब वह हेडक्वार्टर जा रहे थे. उनके साथ एक कपड़ा व्यवसायी कमल साहब का भी उग्रवादियों ने अपहरण किया था. उग्रवादियों ने उनकी हत्या कर शव को बांग्लादेश की सीमा पर दफना दिया था. आइबी अधिकारियों ने विकास के पिता को घटना की सूचना दी. विकास के पिता कामेश्वर सिंह व उनके बहनोई राजेश कुमार सिंह, रवींद्र नारायण सिंह ने शिलांग पहुंच कर शव की पहचान की.
उल्लेखनीय है कि कल्याणी निवासी सेवानिवृत्त आर्मी हवलदार कामेश्वर सिंह के इकलौते बेटे विकास सिंह 2013 में आइबी में बहाल हुए थे. उनकी प्रारंभिक शिक्षा पंजाब के जालंधर में हुई थी.