आरा
Advertisement
राजद ने निकाला संवेदना मार्च
आरा हुंकार रैली के दौरान हुए सीरियल बम धमाकों की निंदा करते हुए और इन धमाकों में मारे गये लोगों व घायलों के प्रति गहरा दुख प्रकट करते हुए राजद विधायक भाई दिनेश ने संवेदना मार्च निकाला.मार्च स्थानीय रेलवे स्टेशन से शुरू हुआ, जो विभिन्न मार्गो से होते हुए जेपी स्मारक पहुंचा, जहां राजद कार्यकर्ताओं […]
हुंकार रैली के दौरान हुए सीरियल बम धमाकों की निंदा करते हुए और इन धमाकों में मारे गये लोगों व घायलों के प्रति गहरा दुख प्रकट करते हुए राजद विधायक भाई दिनेश ने संवेदना मार्च निकाला.मार्च स्थानीय रेलवे स्टेशन से शुरू हुआ, जो विभिन्न मार्गो से होते हुए जेपी स्मारक पहुंचा, जहां राजद कार्यकर्ताओं ने दो मिनट का मौन रखा. इसके बाद मार्च पुन: स्टेशन परिसर पहुंच कर सभा में तब्दील हो गया. सभा को संबोधित करते हुए विधायक भाई दिनेश ने कहा कि इस घटना ने नीतीश कुमार की सरकार और उनकी प्रशासनिक क्षमता की पोल खोल दी है.
उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि लगातार दर्जनों धमाके होते रहे और जिस प्रकार से पुलिस प्रशासन मूकदर्शक व पंगु बना रहा, इससे यह सवाल पैदा हो गया है कि आखिर रैली की तिथि निर्धारित होने के बाद पुलिस प्रशासन ने क्या तैयारी की थी. उन्होंने कहा कि प्रशासन लोगों की आंखों में धूल झोंक रहा है. विधायक ने इस घटना की सीबीआइ जांच कराने की मांग करते हुए मुख्यमंत्री से इस्तीफा की मांग की. मार्च में काशीनाथ यादव, प्रमोद सिंह, ओम प्रकाश, सुरेश पहलवान, सुभाष यादव, श्री राम सिंह, वीरेंद्र सिंह, नायक सिंह, भुनेश्वर यादव, अविनाश सिंह, अमर नाथ आदि राजद कार्यकर्ता शामिल थे.
बम ब्लास्ट की निंदा
आरा. पटना में हुंकार रैली के दौरान हुए सीरियल बम बलास्ट की घटना पर विभिन्न राजनीतिक पार्टियों ने निंदा की है. साथ ही इस घटना में मारे गये लोगों के प्रति शोक संवेदना प्रकट की. भारतीय जनता पार्टी भोजपुर इकाई से जुड़े नेताओं ने घटना की निंदा करते हुए मुख्यमंत्री से इस्तीफे की मांग की है. निंदा करनेवालों में रमेश कुमार सिन्हा, सूर्यनाथ सिंह, सुरेंद्र प्रजापति, आफताब आलम, मोहन प्रसाद, गणोश कुमार, हेमंत जैन, मुन्ना केसरी आदि शामिल है. वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रो बलिराज ठाकुर ने सीरियल बम ब्लास्ट की घटना की निंदा करते हुए उच्च स्तरीय जांच की मांग की है. वहीं अखिल भारतीय जनसंघ के जिला मंत्री सियाराम दूबे ने कहा कि इस घटना के लिए सरकार तथा खुफिया एजेंसी दोनों जिम्मेवार है. साथ ही मृतकों के आश्रितों को 10 लाख रुपये की मुआवजा तथा नौकरी की मांग की है. वहीं युवा राजद के जिलाध्यक्ष विनोद प्रसाद चंद्रवंशी ने बैठक का आयोजन कर बम ब्लास्ट की घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए दोषी को दंडित करने की बातें कही. इस दौरान महेश सिंह, बबन यादव, मनोज सिंह, बनकटेश तिवारी, सौरभ सिंह यादव, गुड्डू कुशवाहा, राज तिलक पासवान, अनिल सिंह, दीपू पासवान, एनुल हक, भास्कर,लक्ष्मी कांत चौबे आदि शामिल है. वहीं राजद के प्रदेश सचिव रामसकल सिंह भोजपुरिया ने बम विस्फोट की घटना को भाजपा जदयू के प्रतिद्वंद्विता का परिणाम बताया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement