कार्यालय में जड़ा ताला
आरा. जिलास्तरीय मान्यता प्राप्त सांख्यिकी स्वयंसेवक संघ से जुड़े एएसवी के स्वयंसेवकों ने अपनी मांगों के समर्थन में जिला सांख्यिकी कार्यालय में ताला जड़ दिया. स्वयंसेवकों ने ताला बंद कर अपनी मांगों के समर्थन में जम कर नारेबाजी की. इसके कारण पूरे दिन जिला सांख्यिकी कार्यालय में कार्य बाधित रहा. सांख्यिकी कार्यालय के कर्मी आंदोलन […]
आरा. जिलास्तरीय मान्यता प्राप्त सांख्यिकी स्वयंसेवक संघ से जुड़े एएसवी के स्वयंसेवकों ने अपनी मांगों के समर्थन में जिला सांख्यिकी कार्यालय में ताला जड़ दिया. स्वयंसेवकों ने ताला बंद कर अपनी मांगों के समर्थन में जम कर नारेबाजी की. इसके कारण पूरे दिन जिला सांख्यिकी कार्यालय में कार्य बाधित रहा. सांख्यिकी कार्यालय के कर्मी आंदोलन के दौरान बाहर खड़े रहे. कर्मियों की सूचना पर अनुमंडलाधिकारी सदर माधव कुमार सिंह और अपर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार जिला सांख्यिकी कार्यालय पहुंचे. एसडीओ ने स्वयं सेवकों की मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने के आश्वासन के बाद कार्यालय का ताला खुला. एसडीओ ने एएसवी के कार्यकर्ताओं से फसल कटनी तथा जनगणना संबंधी कार्यो तथा बच्चों के जन्म रजिस्ट्रीकरण का कार्य कराये जाने का आश्वासन दिया.