वेतन भुगतान पर रोक
अनुपस्थित कर्मियों से स्पष्टीकरण की मांग की उदवंतनगर प्रखंड का औचक निरीक्षण संवाददाता, आरा जिले में इन दिनों योजनाओं के क्रियान्वयन में पारदर्शिता लाने के लिए डीडीसी ने औचक निरीक्षण अभियान शुरू किया है. इसी कड़ी में उप विकास आयुक्त सुरेश कुमार शर्मा ने उदवंतनगर प्रखंड का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने प्रखंड कार्यालय तथा मनरेगा […]
अनुपस्थित कर्मियों से स्पष्टीकरण की मांग की
उदवंतनगर प्रखंड का औचक निरीक्षण
संवाददाता, आरा
जिले में इन दिनों योजनाओं के क्रियान्वयन में पारदर्शिता लाने के लिए डीडीसी ने औचक निरीक्षण अभियान शुरू किया है. इसी कड़ी में उप विकास आयुक्त सुरेश कुमार शर्मा ने उदवंतनगर प्रखंड का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने प्रखंड कार्यालय तथा मनरेगा कार्यालय सहित सभी कार्यालयों का निरीक्षण किया. इस दौरान मनरेगा के पीटीए मनोज, शिवानंद कुमार, रवि कुमार तथा कनीय अभियंता दुधेश्वर सिंह बिना सूचना के अनुपस्थित पाये गये. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए डीडीसी ने कर्मियों से स्पष्टीकरण की मांग करते हुए उनके वेतन भुगतान पर अगले आदेश तक रोक लगा दी है. इधर डीडीसी ने कसाप पंचायत के मध्य विद्यालय कसाप, स्वास्थ्य उपकेंद्र कसाप, आंगनबाड़ी केंद्रों तथा कई योजनाओं की स्थलीय जांच की. इस दौरान स्वास्थ्य उप केंद्र के एएनएम श्यामा देवी तथा पंचायत के पंचायत रोजगार सेवक अभय कुमार पांडेय बीना सूचना के अनुपस्थित पाये गये. इसको लेकर डीडीसी ने पीआरएस का एक माह का वेतन काटने का आदेश दिया है. वहीं एएनएम से स्पष्टीकरण की मांग की गयी है. इस दौरान डीडीसी ने कसाप महादलित टोला में आंगनबाड़ी केंद्र का नया भवन निर्माण कराने का आदेश दिया है. दूसरी तरफ सौ शौचालय बनाने को भी कहा है. इधर डीडीसी सुरेश कुमार वर्मा ने सीआरसी पर चल रही गुरु गोष्ठी में भी भाग लिया. इस अवसर पर जिला प्रभारी पदाधिकारी मध्याह्न् भोजन सुरेंद्र कुमार तथा प्रखंड विकास पदाधिकारी मदन नारायण सिंह तथा डीडीसी के स्टोनो भरत जी वर्मा आदि उपस्थित थे.