सड़क दुर्घटना में युवक की मौत
कोईलवऱ थाना क्षेत्र के जमालपुर में सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गयी़ इस बाबत मिली जानकारी के अनुसार कोईलवर-बबुरा पथ पर जमालपुर बाजार के समीप यात्री बस से गिर एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया, जिसे स्थानीय लोगों के सहयोग से उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोईलवर लाया गया़ […]
कोईलवऱ थाना क्षेत्र के जमालपुर में सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गयी़ इस बाबत मिली जानकारी के अनुसार कोईलवर-बबुरा पथ पर जमालपुर बाजार के समीप यात्री बस से गिर एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया, जिसे स्थानीय लोगों के सहयोग से उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोईलवर लाया गया़ स्थिति चिंताजनक देखते हुए़ चिकित्सकों ने जख्मी युवक को सदर अस्पताल आरा रेफर कर दिया, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गयी़ युवक की पहचान जमालपुर निवासी रामजी भगत के 27 वर्षीय पुत्र जितेंद्र कुमार के रूप में की हुई है. वह स्थानीय प्राथमिक विद्यालय में शिक्षा मित्र था़ जितेंद्र की मौत की खबर जैसे ही गांव मे पहुंची कि चारों ओर शोक की लहर दौड़ गयी और मातमी सन्नाटा पसर गया़ इधर पुलिस ने घटना के बाद उक्त वाहन को जब्त कर लिया है़