पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी
कई कांडों में पुलिस को थी तलाश
संवाददाता, आरा
एसपी के निर्देश पर अवैध शराब कारोबारी भरत यादव को भोजपुर पुलिस व डीआइयू की टीम ने बुधवार को स्टेशन के समीप से गिरफ्तार कर लिया. इसके साथ ही भोजपुर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. गिरफ्तार भरत यादव पर भोजपुर के मुफस्सिल थाना समेत कई थाने और बक्सर के थाने में भी मामला दर्ज था. एसपी ने बताया कि गत दिनों जमीरा गांव में छापेमारी के दौरान भरत यादव के घर से भारी मात्र में शराब, स्पिरिट और शराब बनाने के कई उपकरण समेत अवैध शराब की बरामदगी की गयी थी. इसके बाद मुफस्सिल थाने में कांड संख्या 211/13 दर्ज हुआ. इस घटना के बाद से ही अभियुक्त फरार चल रहा था. गिरफ्तारी के लिए डीआइयू एवं पुलिस की टीम गठित की गयी थी.जिसे स्टेशन के समीप कामयाबी मिली.