चार हथियारों के साथ तस्कर गिरफ्तार
आरा : उदवंतनगर थाना क्षेत्र के जयनगर खरौनी गांव में छापेमारी कर पुलिस ने दो देसी राइफल, एक दो बैरल का पिस्टल तथा एक देसी कट्टा बरामद किया. गांव के बुटन सिंह के पुत्र संतोष कुमार को हथियार तस्करी के मामले में मौके से गिरफ्तार किया गया. तस्करों के बड़े गैंग के खुलासे में जुटी […]
आरा : उदवंतनगर थाना क्षेत्र के जयनगर खरौनी गांव में छापेमारी कर पुलिस ने दो देसी राइफल, एक दो बैरल का पिस्टल तथा एक देसी कट्टा बरामद किया. गांव के बुटन सिंह के पुत्र संतोष कुमार को हथियार तस्करी के मामले में मौके से गिरफ्तार किया गया. तस्करों के बड़े गैंग के खुलासे में जुटी पुलिस संतोष से कड़ाई से पूछताछ कर रही है. उसका आपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है.
दो तस्करों की तलाश तेज : एसपी की मानें तो गुप्त सूचना के बाद उदवंतनगर थाना प्रभारी राजीव कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था. इसके साथ ही डीआइयू टीम को भी लगाया गया. टीम सादे ड्रेस में जयनगर गांव में संतोष के घर में छापेमारी की. जहां से सारे हथियार बरामद हुए. जयनगर निवासी जयकुमार और सरथुआ गांव निवासी नेपाली यादव पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहे. इनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
तस्करी के पीछे है किसका हाथ : तस्कर के पास से बरामद हथियार और इसके मास्टर माइंड का पता लगाने में पुलिस जुट गयी है. पूछताछ के दौरान तस्कर ने कुछ लोगों के नाम भी बताये हैं. जिनकी गिरफ्तारी को लेकर पूरी मुस्तैदी से छापेमारी की जा रही है.