हथियारों के साथ तस्कर गिरफ्तार
आरा : उदवंतनगर थाना क्षेत्र के जयनगर खरौनी गांव में छापेमारी कर पुलिस ने दो देसी राइफल, एक दो बैरल की पिस्टल तथा एक देसी कट्टा बरामद किया. गांव के बूटन सिंह के पुत्र संतोष कुमार को हथियार तस्करी के मामले में मौके से गिरफ्तार किया गया. तस्करों के बड़े गैंग के खुलासे में जुटी […]
आरा : उदवंतनगर थाना क्षेत्र के जयनगर खरौनी गांव में छापेमारी कर पुलिस ने दो देसी राइफल, एक दो बैरल की पिस्टल तथा एक देसी कट्टा बरामद किया. गांव के बूटन सिंह के पुत्र संतोष कुमार को हथियार तस्करी के मामले में मौके से गिरफ्तार किया गया. तस्करों के बड़े गैंग के खुलासे में जुटी पुलिस संतोष से पूछताछ कर रही है.
एसपी ने बताया कि सादे ड्रेस में जयनगर गांव में संतोष के घर में छापेमारी की, जहां से सारे हथियार बरामद हुए. जयनगर निवासी जयकुमार और सरथुआ गांव निवासी नेपाली यादव पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहे.