आरा : संभावना आवासीय उच्च विद्यालय, मझौआ में शांति स्मृति शैक्षणिक न्यास के सौजन्य से सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. यह समारोह हिमाचल प्रदेश के विलासपुर में सीबीएसइ द्वारा आयोजित द्वितीय सीबीएसइ राष्ट्रीय बुशू प्रतियोगिता में विद्यालय के छात्र अमरजीत कुमार एवं दीपक कुमार की सफलता पर आयोजित की गयी.
संभावना आवासीय उच्च विद्यालय के छात्र अमरजीत कुमार वर्ग आठ ने प्रतियोगिता में अंडर 50 केजी ग्रुप में कांस्य पदक प्राप्त किया था. छात्र दीपक ने 60 केजी में बेहतर प्रदर्शन के लिए सहभागिता प्रमाण पत्र प्राप्त किया था. राष्ट्रीय स्तर के इस प्रतियोगिता में विद्यालय के इन छात्रों ने पदक प्राप्त कर न सिर्फ विद्यालय बल्कि जिले के साथ-साथ पूरे राज्य का नाम रोशन किया है. सम्मान समारोह में पदक प्राप्त करने वाले छात्र अमरजीत, दीपक के साथ -साथ कोच चंदन कुमार तथा जिला बुशू संघ के सचिव राजेश प्रसाद ठाकुर को भी सम्मानित किया गया.
विद्यालय के एमडी कुमार द्विजेंद्र ने उन्हें सम्मानित किया. समारोह में मुख्य अतिथि डॉ केएन सिन्हा ने शांति स्मृति शैक्षणिक न्यास द्वारा प्रदत 2100 तथा 1100 का चेक और प्रशस्ति पत्र पदक प्राप्त करने वाले छात्रों को प्रदान किया. विद्यालय की प्राचार्य अर्चना सिंह ने कहाकि प्रोत्साहन से प्रतिभाएं निखरती है. विद्यालय वैसे सभी छात्र/छात्राओं को आगे बढ़ने का मौका देगा, जो अनुशासन में रह कर अपने लक्ष्य के प्रति सतर्क और सचेत हों.
मुख्य अतिथि डॉ केएन सिन्हा ने इस आयोजन के लिए विद्यालय प्रबंधन की प्रशंसा की. धन्यवाद ज्ञापन करते हुए प्रबंध निदेशक कुमार द्विजेंद्र ने कहा कि विद्यालय बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए हमेशा से प्रतिबद्ध रहा है. मंच संचालन उप प्राचार्य राघवेंद्र कुमार वर्मा ने किया. मौके पर विष्णु शंकर, सरोज कुमार, मार्कंडेय ओझा, जटाशंकर दूबे आदि थे.