तस्कर की निशानदेही पर छापेमारी
आरा : चार हथियारों के साथ मंगलवार को गिरफ्तार तस्कर संतोष कुमार ने पुलिस को पूछताछ के दौरान धंधे में शामिल कई लोगों का नाम बताया है. तस्कर की निशानदेही पर पुलिस ने बुधवार को कई जगहों पर सघन छापेमारी की. हालांकि, इस दौरान किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हो सकी. पुलिस ने बीते दिन […]
आरा : चार हथियारों के साथ मंगलवार को गिरफ्तार तस्कर संतोष कुमार ने पुलिस को पूछताछ के दौरान धंधे में शामिल कई लोगों का नाम बताया है. तस्कर की निशानदेही पर पुलिस ने बुधवार को कई जगहों पर सघन छापेमारी की. हालांकि, इस दौरान किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हो सकी.
पुलिस ने बीते दिन उदवंतनगर थाना क्षेत्र के जयनगर खरौनी गांव में छापेमारी कर दो देसी राइफल व दो देसी कट्टे के साथ संतोष कुमार को गिरफ्तार किया था. तस्करी में शामिल उसके दो साथी जय कुमार तथा नेपाली यादव फरार हो गये थे.