मुआवजे की मांग के लिए सड़क जाम
आक्रोशित ग्रामीणों ने अधिकारियों पर किया पथराव, वाहन को किया क्षतिग्रस्त
घटनास्थल पर पहुंचे एसडीओ व एसडीपीओ
आरा/ जगदीशपुर. आरा- मोहनिया मुख्य पथ पर बभनिआंव गांव के समीप अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गयी. दूसरी तरफ आरा- बक्सर मुख्य मार्ग पर नवा नगर के समीप बस एवं बाइक के बीच हुई सीधी टक्कर में बाइक सवार व्यक्ति की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार जगदीशपुर थाना क्षेत्र के बभनिआंव गांव के समीप अनियंत्रित ट्रक पलट जाने से उसकी चपेट में आकर उदवंतनगर थाना क्षेत्र के खरौनी गांव निवासी फकिरचंद मुसहर की मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं इस घटना में गंभीर रूप से घायल बभनिआंव गांव निवासी विनेश मुसहर को स्थानीय लोगों द्वारा इलाज के लिए अस्पताल लाया जा रहा था, जहां रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. इस घटना से गुस्साये ग्रामीणों ने शव के साथ मुआवजे की मांग करते हुए आरा- मोहनिया मुख्य पथ को जाम कर दिया. सूचना पाकर मौके पर एसडीओ सत्येंद्र कुमार सिंह तथा एसडीपीओ राजेश कुमार पहुंच घटना का जायजा लिया तथा मृतक के परिवारों को पारिवारिक लाभ की राशि दी गयी. वहीं दूसरी तरफ आरा- बक्सर मुख्य मार्ग पर नवा नगर मोड़ के समीप बस एवं बाइक के बीच हुई सीधी टक्कर में गंगहर गांव निवासी हरिशंकर सिंह के पुत्र प्रह्वाद सिंह की मौत मौके पर ही हो गयी. इस घटना से गुस्साये स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दिया. जाम की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे अधिकारियों के ऊपर पथराव किया गया तथा उनके वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया. जाम रहने के कारण सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गयी. बाद में पुलिस अधिकारियों के आश्वासन के बाद जाम को हटाया गया. पुलिस ने वाहनों को जब्त कर लिया है, जबकि शवों का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराया गया.