सड़क दुर्घटना में मौत, सड़क जाम
आरा. आरा-सहार मुख्य मार्ग पर जय नगर खरौनी गांव के समीप कमांडर की चपेट में आने से एक आठ वर्षीया छात्र की मौत मौके पर ही हो गयी. इस घटना के बाद गुस्साये ग्रामीणों ने आरा-सहार मुख्य मार्ग को जाम कर मुआवजे की मांग की. पुलिस ने मौके से चालक को गिरफ्तार कर लिया. मिली […]
आरा. आरा-सहार मुख्य मार्ग पर जय नगर खरौनी गांव के समीप कमांडर की चपेट में आने से एक आठ वर्षीया छात्र की मौत मौके पर ही हो गयी. इस घटना के बाद गुस्साये ग्रामीणों ने आरा-सहार मुख्य मार्ग को जाम कर मुआवजे की मांग की. पुलिस ने मौके से चालक को गिरफ्तार कर लिया. मिली जानकारी के अनुसार उदवंतनगर थाना क्षेत्र के जय नगर खरौनी गांव के समीप सड़क पार करते समय कमांडर की चपेट में आने से जय नगर गांव निवासी सिपाही चौधरी की आठ वर्षीया पुत्री अमली कुमारी की मौत मौके पर ही हो गयी. इस घटना के बाद गुस्साये लोगों ने शव के साथ आरा-सहार मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. जाम रहने के कारण वाहनों की लंबी कतार लग गयी. इससे यातायात की स्थिति खराब हो गयी. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों के आश्वासन के बाद जाम को हटाया गया. शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराया गया.