ाटना के विरोध में 6 घंटे तक सड़क जाम
पीरो. सिकरहटा थाने के पनवारी मठिया गांव में दीपावली की शाम कुछ लोगों ने आर्मी के जेसीओ 33 वर्षीय संतोष कुमार की हत्या भाला से मार कर कर दी़ मठिया निवासी रामशीष सिंह उर्फ भोला सिंह के पुत्र संतोष कुमार राजस्थान के कोटा में भारतीय सेना में जेसीओ के पद पर तैनात थ़े इस मामले में मृतक के पिता के बयान पर छह ननामजद लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है़ जानकारी के अनुसार नामजद और पीड़ित परिवारों के बीच पिछले छह माह से जमीन विवाद चला आ रहा है़ आर्मी में जेसीओ के पद पर तैनात रामशीष सिंह के पुत्र संतोष कुमार चार दिन पूर्व दीपावली की छुट्टी लेकर अपने घर पनवारी मठिया आये हुए थ़े रविवार को दीपावली की शाम वे अपने घर की छत पर मोमबत्ती जला रहे थ़े इसी क्रम में नामजद लोगों ने बगल में स्थित अपने घर की छत पर से ही भाला से मार कर संतोष कुमार को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया़ परिजनों द्वारा गंभीर रूप से जख्मी संतोष कुमार को इलाज के लिए अस्पताल लाये जाने के क्रम में ही उनकी मौत हो गयी़ घटना की जानकारी मिलने के बाद सोमवार की अहले सुबह ही सैकड़ों की संख्या में आक्रोशित लोगों ने मोपती मेला मोड़ के समीप सड़क पर उतर कर आवागमन ठप कर दिया़ सड़क जाम कर रहे लोग हत्या की घटना में शामिल लोगों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने और कड़ी सजा दिलाये जाने की मांग कर रहे थ़े सड़क जाम कर रहे लोगों ने स्थानीय पुलिस पर भी लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए आक्रोश प्रकट किया़ सड़क जाम की सूचना मिलने के बाद एसडीओ मनोज कुमार और डीएसपी चंदन पुरी ने आक्रोशित लोगों को समझा कर शांत कराया़ अधिकारियों द्वारा हत्या में शामिल लोगों को जल्द गिरफ्तार करने और कड़ी सजा दिलाये जाने की दिशा में ठोस पहल का आश्वासन दिये जाने के बाद जाम समाप्त हुआ़ इस दौरान मौके पर सिकरहटा, ईमादपुर और तरारी की पुलिस भी मौजूद थी़ डीएसपी चंदन पुरी ने बताया कि नामजद लोगों की गिरफ्तारी के लिए सघन छापामारी अभियान चलाया जा रहा है.