ट्रेन से कट कर दो युवकों की मौत
आरा . रोजगार की तलाश में मुंबई जाने के क्रम में एक युवक की मौत अप लाइन के आरपीएफ पोस्ट के ठीक सामने लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से हो गयी है. घटना के बाद प्लेटफॉर्म पर सैकड़ों की संख्या में यात्री एवं युवकों की भीड़ हो गयी. कोई अनहोनी न हो […]
आरा . रोजगार की तलाश में मुंबई जाने के क्रम में एक युवक की मौत अप लाइन के आरपीएफ पोस्ट के ठीक सामने लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से हो गयी है. घटना के बाद प्लेटफॉर्म पर सैकड़ों की संख्या में यात्री एवं युवकों की भीड़ हो गयी. कोई अनहोनी न हो जीआरपी थाना पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए रेलवे ट्रैक से शव को तुरंत हटा लिया. कारण की बीते दिनों ऐसी घटना घटना के बाद स्टेशन पर जम कर तोड़ -फोड़ व गोलीबारी की घटना घटी थी. वहीं दूसरी ओर जमीरा हॉल्ट के समीप ट्रेन से कट कर एक युवक की मौत हो गयी. राजकीय रेल थाना पुलिस ने दोनों शवों की पहचान करने के बाद रेलवे एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. प्राथमिकी के आधार पर रेल थाना पुलिस ने सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को परिजनों के हवाले कर दिया. पुलिस सूत्रों के अनुसार नारायणपुर थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव निवासी सच्चितानंद साह के 25 वर्षीय पुत्र धर्मेद्र साह मंगलवार को रोजगार की तलाश में मुंबई जाने के लिए आरा स्टेशन आया था. मालूम हो कि अप लाइन से आने वाले लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस ट्रेन में चढ़ते समय उक्त युवक ट्रेन से नीचे गिर गया. इससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. छात्रों की भीड़ इकट्ठी हो गयी. छात्र हो हंगामा करते इसके पहले ही राजकीय रेल थाना पुलिस शव को रेलवे ट्रैक से हटाते हुए अपने कब्जे में ले लिया. जमीरा हॉल्ट के समीप एक युवक संजय चौधरी (18) की मौत किसी अज्ञात ट्रेन की चपेट में आने से हो गयी. पुलिस ने मृतक युवक की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जमीरा गांव निवासी राम सुंदर चौधरी के पुत्र के रूप में की है.