मुखिया के भाई के घर लाखों की चोरी
आरा/चरपोखरी : स्थानीय थाना क्षेत्र के सेमरावं गांव में सेमराव पंचायत के मुखिया के भाई के घर इस वर्ष के इलाके की सबसे बड़ी चोरी की घटना घटित हुई. बीती रात बांस के सीढ़ी के सहारे चोर घर में घुस कर नगदी सहित लाखों रुपये मूल्य के आभूषण की चोरी कर ली. सुबह घर में […]
आरा/चरपोखरी : स्थानीय थाना क्षेत्र के सेमरावं गांव में सेमराव पंचायत के मुखिया के भाई के घर इस वर्ष के इलाके की सबसे बड़ी चोरी की घटना घटित हुई. बीती रात बांस के सीढ़ी के सहारे चोर घर में घुस कर नगदी सहित लाखों रुपये मूल्य के आभूषण की चोरी कर ली. सुबह घर में बिखरे पड़े समानों की देख इसकी सूचना स्थानीय थाना में दी गयी.
वहीं चोरों की गिरफ्तारी को लेकर घटनास्थल पर डॉग स्क्वायड की टीम को भी बुलायी गयी थी, लेकिन टीम को चोरों का सुराग पाने में कोई उपलब्धि नहीं हासिल हो सकी. मिली जानकारी के अनुसार सेमरांव पंचायत के मुखिया के भाई जितेंद्र सिंह के घर बीती रात चोरों ने पांच लाख नगद कैश सहित लाखों रुपये मूल्य के सोने व चांदी के आभूषण की चोरी
कर ली.
इस घटना से आक्रोशित लोगों ने घटना में शामिल चोरों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए घटनास्थल पर डॉग स्क्वायड की टीम को बुलाने की मांग करने लगे, जिसके बाद डॉग स्क्वायड की टीम को बुलाया गया.
लोगों की मानें, तो इस साल की सबसे बड़ी चोरी की घटना इलाके में घटित हुई है. वहीं पीड़ित गृह स्वामी के बयान पर अज्ञात चोरों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया गया है. पुलिस घटना में शामिल चोरों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है.