बच्चों ने देर रात तक आतिशबाजी की. गौपालकों ने की गाय व गोवर्धन की पूजा
दावथ (बिक्रमगंज) : गोपालकों ने गुरुवार को गोवर्धन पूजा के अवसर पर गाय व कृष्ण भगवान की पूजा धूमधाम से की. प्रखंड के गोधरा, परमडीह, देवगना, भृगंडीह चक, चातर, तिलकपुरा, दालैचा व धवई सहित दर्जनों गांवों में गोवर्धन पर्वत की पूजा की. इस अवसर पर कई गांवों में दंगल भी हुए. वहीं, कई गांवों में […]
दावथ (बिक्रमगंज) : गोपालकों ने गुरुवार को गोवर्धन पूजा के अवसर पर गाय व कृष्ण भगवान की पूजा धूमधाम से की. प्रखंड के गोधरा, परमडीह, देवगना, भृगंडीह चक, चातर, तिलकपुरा, दालैचा व धवई सहित दर्जनों गांवों में गोवर्धन पर्वत की पूजा की. इस अवसर पर कई गांवों में दंगल भी हुए. वहीं, कई गांवों में गदका बनैठी का करतब करते हुए भी युवाओं को देखा गया,
जबकि अधिकतर गांवों में रात में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है. गौपालक अपने घरों में तरह-तरह के पकवान बना कर अपने पड़ोसियों को दावत भी दिया गया. वहीं, देवकी नंदन गोवर्धनधारी कृष्ष्ण की पूजा धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुई. दोपहर को हाथी, घोड़े, ऊंट व लाठी, डंडा की बनैठी के साथ लोगों ने जुलूस निकाला.
प्रखंड के धनगाई, नोनहर, तेंदुनी, मोहनी, तुर्की व सलेमपुर समेत दर्जनों गांवों के लोगों ने धूमधाम से गोवर्धन पूजा की गयी. शिक्षक आनंद कुमार सिंह ने बताया कि इस अवसर पर गौ पूजा फिर गोवर्द्धन पर्वत की पूजा की जाती है.
सूर्यपुरा (रोहतास) संवाददाता के अनुसार प्रखंड क्षेत्र में गुरुवार को गोवर्धन पूजा हर्षोल्लास के साथ की गयी. इस अवसर पर क्षेत्र के सभी पशुपालकों ने अपने-अपने पशुओं की साफ-सफाई कर नये घुघुरू व घाटी पहना कर पूजा के लिए बने गोवर्धन पर्वत (कृष्ण कन्हैया) पर लाया गया, जहां ध्वजारोहण किया गया.