दो गुटों में मारपीट, जख्मी पटना रेफर
आरा : बहोरनपुर ओपी क्षेत्र के करजा बाजार में शराब पीने को लेकर दो गुटों में जम कर मारपीट हुई, जिसके बाद दोनों पक्ष के लोग एक-एक आदमी को चाकू मार कर जख्मी कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची जहां घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां […]
आरा : बहोरनपुर ओपी क्षेत्र के करजा बाजार में शराब पीने को लेकर दो गुटों में जम कर मारपीट हुई, जिसके बाद दोनों पक्ष के लोग एक-एक आदमी को चाकू मार कर जख्मी कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची जहां घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया है. मिली जानकारी के अनुसार देर शाम शराब पीने को लेकर कुछ लोग आपस में भीड़ गये.
जिसके बाद पहले कहा सुनी हुई. देखते-ही-देखते मामला मारपीट तक जा पहुंचा. इस घटना के कुछ ही देर के बाद दोनों पक्ष के लोगों द्वारा बिहारी ठाकुर तथा मोही लाल ठाकुर को चाकू मार कर जख्मी कर दिया गया. पुलिस घटना में शामिल लोगों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है. इस घटना के बाद गांव के दो पक्षों में तनाव व्याप्त है.