बोलेरो की चपेट में आया साइकिल सवार

बोलेरो की चपेट में आया साइकिल सवार अपनी बेटी से मिल कर लौट रहा था गुणा रामबरबीघा (शेखपुरा) . बुधवार को बरबीघा-शेखपुरा पथ पर माउर गांव मोड़ के निकट एक साइकिल सवार को बोलेरो ने बुरी तरह कुचल दिया, जिससे जख्मी अवस्था में उसे रेफरल अस्पताल में भरती कराया गया. प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 6, 2013 10:37 PM

बोलेरो की चपेट में आया साइकिल सवार

अपनी बेटी से मिल कर लौट रहा था गुणा रामबरबीघा (शेखपुरा) . बुधवार को बरबीघा-शेखपुरा पथ पर माउर गांव मोड़ के निकट एक साइकिल सवार को बोलेरो ने बुरी तरह कुचल दिया, जिससे जख्मी अवस्था में उसे रेफरल अस्पताल में भरती कराया गया. प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर उमेश प्रसाद ने उसे पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गुणा राम कुटौत पंचायत का निवासी है तथा वह माउर में विवाहित अपनी बेटी से मिल कर वापस लौट रहा था. उसी समय विपरीत दिशा से आ रही अनियंत्रित रफ्तार की एक बोलेरो ने गुणा राम को कुचल दिया. ग्रामीणों ने जख्मी अवस्था में गुणा राम को रेफरल अस्पताल पहुंचाया. सूचना मिलने पर दल-बल के साथ पहुंचे प्रभारी थानाध्यक्ष रामजी प्रसाद ने भीड़ को नियंत्रित करते हुए गाड़ी को अपने कब्जे में ले लिया.पहली बार उपलब्ध हुई नि:शुल्क व्यवस्था रेफरल अस्पताल में मौत के बीच जूझ रहे गुणा राम को रेफरल अस्पताल में पहली बार उपलब्ध करायी गयी एंबुलेंस के सुविधा को नि:शुल्क उपलब्ध करायी गयी. डॉक्टरों ने बताया कि दुर्घटना एवं 60 वर्षीय वरिष्ठ नागरिकों को यह सुविधा उपलब्ध करायी जानी है, परंतु प्रावधान का लाभ अभी तक किसी को नहीं मिला है.

गुना राम को यह सुविधा पहली बार उपलब्ध करायी जा रही है.

Next Article

Exit mobile version