चार को उम्रकैद

संवाददाता, आरा द्वितीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश जेपी मिश्र ने एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म कर हत्या करने के मामले में चार आरोपितों सोनी सिंह, टेनी सिंह, झब्बू सिंह एवं मंटू सिंह को मृत्यु तक सश्रम कारावास की सजा सुनायी. इस बाबत जानकारी देते हुए लोक अभियोजक उदय नारायण प्रसाद ने बताया कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 7, 2013 9:44 PM

संवाददाता, आरा

द्वितीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश जेपी मिश्र ने एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म कर हत्या करने के मामले में चार आरोपितों सोनी सिंह, टेनी सिंह, झब्बू सिंह एवं मंटू सिंह को मृत्यु तक सश्रम कारावास की सजा सुनायी. इस बाबत जानकारी देते हुए लोक अभियोजक उदय नारायण प्रसाद ने बताया कि संदेश थाना अंतर्गत भटौली गांव की एक नाबालिग लड़की को बहला -फुसला कर आरा ले आया गया और एक मकान में रख कर उसके साथ तीन दिनों तक दुष्कर्म करने के बाद उसे नशे की हालत में छोड़ दिया गया, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गयी. लड़की के बयान पर उक्त चारों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी.द्वितीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश जेपी मिश्र ने इस मामले में चारों को दोषी पाते हुए आखिरी दम तक सश्रम कारावास की सजा सुनायी है.

Next Article

Exit mobile version