प्रसाद पाने को व्रतियों के घर जुटेगा पास-पड़ोस
कोइलवर/चांदी/बड़हरा : लोक आस्था का महापर्व छठ के पहला दिन नहाय-खाय का व्रत संपन्न हुआ़ नहाय खाय के दिन छठव्रतियों घरों को साफ-सुथरा कर शुद्घता से सोन नद,पोखर,नहर,तालाब,कुएं के पानी से स्नान कर भगवान भाष्कर को जल अपर्ण कर पूजा अर्चना में जुट गये़ आज के दिन मिट्टी के चूल्हे पर आम की लकड़ी से […]
कोइलवर/चांदी/बड़हरा : लोक आस्था का महापर्व छठ के पहला दिन नहाय-खाय का व्रत संपन्न हुआ़ नहाय खाय के दिन छठव्रतियों घरों को साफ-सुथरा कर शुद्घता से सोन नद,पोखर,नहर,तालाब,कुएं के पानी से स्नान कर भगवान भाष्कर को जल अपर्ण कर पूजा अर्चना में जुट गये़
आज के दिन मिट्टी के चूल्हे पर आम की लकड़ी से नये अरवा चावल,चने का दाल,लौकी और आलू, सेंधा नमक में घी से बने व्यंजन को ग्रहण कर नहाय-खाय का व्रत किया़ जिसके बाद घर के बाकी सदस्यों ने उस व्यंजन को प्रसाद स्वरूप ग्रहण किया़ वहीं मंगलवार को पहला अर्ध्य को लेकर नगर पंचायत स्थित सोन नद समेत बिदंगावा, कायमनगर ,धण्डीहा ,बहियारा ,मानिकपुर ,हरिपुर, बीरमपुर, खनगंाव, गोपालपुर, जोकता समेत सभी पंचायतो में नदी, तालाब,पोखरे,कुऍ के पास छठ घाटों को स्वंय सेवी संस्थान दुल्हन की तरह सजा दिये है़ कोईलवर में स्वंय सेवी संस्था नॉर्थ क्लब, गोरया घाट, सुर्य मंदिर घाट व बबुरबानी घाटों को साफ सफाई कर दुल्हन की तरह सजा दिया गया है.