तालाब के बीचोबीच बना है भव्य सूर्य मंदिर

बिहिया : नगर पंचायत बिहिया के जज बाजार स्थित छठ तालाब पर इस बार छठ में लोगों को अद्भूत और भव्य सूर्य मंदिर देखने को मिलेगा़ लगभग एक करोड़ की लागत से बना यह सूर्य मंदिर तालाब के ठीक बीचों बीच बनाया गया है. जिससे छठ घाट की भव्यता और रौनकता देखते ही बनती है़ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 16, 2015 3:15 AM

बिहिया : नगर पंचायत बिहिया के जज बाजार स्थित छठ तालाब पर इस बार छठ में लोगों को अद्भूत और भव्य सूर्य मंदिर देखने को मिलेगा़ लगभग एक करोड़ की लागत से बना यह सूर्य मंदिर तालाब के ठीक बीचों बीच बनाया गया है. जिससे छठ घाट की भव्यता और रौनकता देखते ही बनती है़

तालाब में बना यह मंदिर दक्षिण भारतीय मंदिर तिरूपति बालाजी की तर्ज पर तिरूपति के कारीगरों द्वारा तैयार किया गया है. जिससे इस मंदिर के निर्माण पर भारी लागत आयी है़ छठ पूजा समिति के शिवजी प्रसाद ने बताया कि इस मंदिर का निर्माण व्यवसायी उमाशंकर प्रसाद और संतोष कुमार ने आस्था और स्वच्छता के महापर्व छठ की महिमा को देखते हुए अपने पिता स्व़ जगदीश प्रसाद की स्मृति में कराया है़ इस मंदिर में भगवान सूर्य के मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा इसी वर्ष विगत 25 जनवरी को भव्य यज्ञ का आयोजन कर किया गया है़

छठ पूजा कमिटी के अनुसार मंदिर के अंदर स्थापित भगवान सूर्य की प्रतिमा जयपुर से मंगवायी गयी है जिस पर लाखों की लागत आयी है़ इस सूर्य मंदिर में भगवान भास्कर की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के बाद छठ पूजा में पहली बार इस मंदिर का पट श्रद्घालुओं के लिए खोला जाएगा़ इस छठ तालाब पर हजारों की संख्या में छठव्रती छठ करने आते हैं

जिससे यहां भारी भीड़ होती है़ छठ तालाब पर साफ-सफाई व रौशनी के बीच नवनिर्मित भव्य सूर्य मंदिर आकर्षक छठा बिखेर रहा है, जो कि बरबस हीं लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच ले रहा है और माहौल को भक्तिमय बना रहा है़

Next Article

Exit mobile version