हथियार के बल पर चिकित्सक से लूटपाट
आरा : आरा जाने के क्रम में दंत चिकित्सक के कार को जबरन रोक कर हथियार के बल पर नामजद लोगों द्वारा लूटपाट की गयी. इस घटना के बाद चिकित्सक द्वारा आठ लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पुलिस नामजदों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है. मिली जानकारी के अनुसार दंत […]
आरा : आरा जाने के क्रम में दंत चिकित्सक के कार को जबरन रोक कर हथियार के बल पर नामजद लोगों द्वारा लूटपाट की गयी. इस घटना के बाद चिकित्सक द्वारा आठ लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पुलिस नामजदों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है.
मिली जानकारी के अनुसार दंत चिकित्सक डॉ संजय सिंह अपने कार से जगदीशपुर थाना क्षेत्र के ढाका करम गांव से आरा जा रहे थे इसी दौरान एनएच 30 पर कौरा गांव के समीप नामजद लोगों द्वारा हथियार का भय दिखा कर 10 हजार रुपया छीन लिया गया. विरोध करने पर मारपीट भी की गयी. बता दें कि चिकित्सक संजय सिंह जगदीशपुर के राजद
विधायक राम विशुन सिंह उर्फ लोहिया के भतीजा है. पुलिस नामजदों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है. वहीं इस घटना के बाद चिकित्सक के परिजन पूरी तरह डरे और सहमे हुए हैं.