13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मंडल कारा में दो गुटों के बीच झड़प

आरा. मंडल कारा, आरा में स्नान करने के विवाद पर दो गुटों के बीच हिंसक झड़प हुई. इसमें आधा दर्जन बंदी घायल हैं. एक की हालत गंभीर है, जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया. सूचना मिलते ही डीएम और एसपी सहित जिले के आलाधिकारी पहुंच गये. एक दर्जन विचाराधीन बंदियों के […]

आरा. मंडल कारा, आरा में स्नान करने के विवाद पर दो गुटों के बीच हिंसक झड़प हुई. इसमें आधा दर्जन बंदी घायल हैं. एक की हालत गंभीर है, जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया. सूचना मिलते ही डीएम और एसपी सहित जिले के आलाधिकारी पहुंच गये. एक दर्जन विचाराधीन बंदियों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. आधा दर्जन को सेल में डाल दिया गया है. जेल सूत्रों के अनुसार विचाराधीन बंदी धंजी यादव चापाकल पर स्नान कर रहा था कि इसी बीच गुड्डू राय और परमवीर राम के बीच स्नान करने को लेकर तू- तू- मैं- मैं का दौर शुरू हो गया, जो बाद में हिंसक झड़प में तब्दील हो गया. इसी बीच दोनों तरफ से बंदियों का गोलबंदी शुरू होने के साथ ही दोनों तरफ से पत्थरबाजी शुरू हो गयी. इससे करीब आधा दर्जन बंदी जख्मी हो गये और एक बंदी रामेश्वर राम गंभीर रूप से जख्मी हो गया. मौके पर वार्ड की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मी ने फौरन इसकी सूचना पगली घंटी बाजा कर इसकी सूचना जेल प्रशासन को दी. सूचना मिलते ही मंडल कारा अधीक्षक ललन कुमार सिन्हा दल-बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर दोनों पक्षों के बीच बीच – बचाव से मामला को शांत कराया. दूसरी ओर जेल प्रशासन की सूचना पर जिलाधिकारी, आरक्षी अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक, अनुमंडलाधिकारी तथा नगर कोतवाल सहित पुलिस महकमा जेल पहुंचे. अधिकारियों ने जेल अधीक्षक के साथ घटनास्थल के मुआयना के बाद डीएम, एसपी और जेल अधीक्षक ने जेल सुरक्षा की बैठक कर समीक्षा की. जेल में इस घटना को गंभीरता से लेते हुए घटना में शामिल विचाराधीन बंदियों के खिलाफ कारा अधीक्षक को नामजद प्राथमिकी दर्ज कराने का आदेश दिया. वहीं 6छह बंदियों को सेल में डालने का निर्देश दिया. डीएम के आदेश के आलोक में काराधीक्षक ने जहां एक दर्जन बंदियों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. वहीं 6 बंदियों को सेल में डाल दिया गया है.इधर विभिन्न मामलों में विचाराधीन 30 बंदियों को केंद्रीय कारा बक्सर भेज दिया गया है, जबकि दो को ट्रायल को लेकर बक्सर भेज दिया गया

32 कैदियों को भेजा गया केंद्रीय कारा, बक्सर

कारा प्रशासन ने 32 बंदियों को बक्सर ट्रांसफर किया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गया प्रसाद, उमेश सिंह, रामेश्वर यादव, संतोष यादव, सौदागर पासवान , देव नंदन पासवान, शर्मा पासवान, जवाहर पासवान, गोधन यादव, मंतोष यादव, शिव शंकर सिंह, सुदर्शन साह, जयराम बिंद, मोती लाल पासवान, रामेश्वर यादव, संतोष यादव, बद्री यादव, नंद जी यादव, कुबेर यादव, राम नगद यादव, लव कुश यादव, जीरतन यादव, भिखारी यादव, भीम सिंह, टेनी सिंह, मंटु सिंह, सोनु सिंह, झब्बु सिंह, राम गहन यादव, उपेंद्र साह को बक्सर ट्रांसफर किया गया है. रामा शंकर यादव, राजा बाबु महतो को बक्सर में केस ट्रायल में भेजा गया है.

इन कैदियों को डाला गया सेल में

मंडल कारा में घटित घटना के बाद जेल प्रशासन ने सुरक्षा के मद्दे नजर ब्रजेश पासवान, प्रीतम, जितेंद्र समेत 6 बंदियों को उच्च सुरक्षा कक्ष (सेल) में डाल दिया..

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें