अधिग्रहण के कार्य में लाएं तेजी : एडीएम

आरा : अपर समाहर्ता सुरेंद्र प्रसाद की अध्यक्षता में पटना-बक्सर फोर लेन सड़क निर्माण कार्य को ससमय पूरा कराने को लेकर भूमि अधिग्रहण कार्य में तेजी लाने को लेकर राष्ट्रीय राज्य मार्ग प्राधिकरण के प्रोजेक्ट डायरेक्टर के साथ एक बैठक हुई. बैठक में जिले के पटना-बक्सर और पटना-मोहनिया राष्ट्रीय राज्य मार्ग निर्माण से संबंधित पांच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 21, 2015 3:01 AM

आरा : अपर समाहर्ता सुरेंद्र प्रसाद की अध्यक्षता में पटना-बक्सर फोर लेन सड़क निर्माण कार्य को ससमय पूरा कराने को लेकर भूमि अधिग्रहण कार्य में तेजी लाने को लेकर राष्ट्रीय राज्य मार्ग प्राधिकरण के प्रोजेक्ट डायरेक्टर के साथ एक बैठक हुई.

बैठक में जिले के पटना-बक्सर और पटना-मोहनिया राष्ट्रीय राज्य मार्ग निर्माण से संबंधित पांच अंचलों के अंचलाधिकारियों और डीसीएलआर ने हिस्सा लिया. बैठक में अपर समाहर्ता ने उक्त दोनों मार्ग से संबंधित 55 राजस्व ग्राम के होनेवाले भूमि अधिग्रहण कार्य को ससमय पूरा करने का जिला भू-अर्जन पदाधिकारी और संबंधित अंचलाधिकारियों को निर्देश दिया.

उन्होंने कहा कि भूमि अधिग्रहण का कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए ससमय पूरा किया जाये ताकि उक्त दोनों राष्ट्रीय राज्य मार्गों का फोर लेन सड़क निर्माण का कार्य निर्धारित समय अवधी के अंदर पूरा किया जा सके. अपर समाहर्ता ने कहा कि जिले में उक्त मार्ग के करीब 47 किलोमीटर क्षेत्रफल पड़ता है,

जिससे संबंधित 55 गांव का भूमि प्रशासन द्वारा अधिग्रहण किया जाना है. इसको लेकर कैंप शिविर की तिथि निर्धारित की जा रही है. बैठक में भूमि अधिग्रहण के पूर्व सभी तैयारियां पूरा करने का भी जिला भू-अर्जन पदाधिकारी को निर्देश दिया गया. अपर समाहर्ता ने बताया कि भूमि अधिग्रहण का कार्य उदवंतनगर, बिहिया, शाहपुर, कोईलवर, आरा तथा जगदीशपुर अंचल क्षेत्र के 55 गांवों का किया जाना है.

Next Article

Exit mobile version