लोगों ने जाम की सड़क

पीरो. गैस सिलिंडर की आपूर्ति करने में मनमानी से आक्रोशित उपभोक्ताओं ने सोमवार को मुख्यालय स्थित गैस एजेंसी के गोदाम के सामने आरा सासाराम स्टेट हाइवे को जाम कर आवागमन ठप कर दिया़ जाम के कारण आरा-सासाराम स्टेट हाइवे पर वाहनों की कतार लग गयी़ जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह लगभग सौ की संख्या […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 11, 2013 10:34 PM

पीरो. गैस सिलिंडर की आपूर्ति करने में मनमानी से आक्रोशित उपभोक्ताओं ने सोमवार को मुख्यालय स्थित गैस एजेंसी के गोदाम के सामने आरा सासाराम स्टेट हाइवे को जाम कर आवागमन ठप कर दिया़ जाम के कारण आरा-सासाराम स्टेट हाइवे पर वाहनों की कतार लग गयी़ जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह लगभग सौ की संख्या में उपभोक्ता स्थानीय अजय इंडेन गैस एजेंसी के गोदाम पर गैस सिलिंडर लेने के लिए पहुंचे थ़े लेकिन गोदाम पर मौजूद कर्मियों ने सिलिंडर नहीं होने की बात कही़ नोनार निवासी श्रीभगवान उपाध्याय समेत दर्जनों उपभोक्ताओं का कहना है कि एजेंसी के गोदाम में 165 भरे हुए सिलिंडर मौजूद होने के बावजूद एजेंसी के कर्मियों द्वारा गैस वितरण से इनकार किये जाने पर उपभोक्ता भड़क गये और सड़क जाम कर दिया़ सड़क जाम में शामिल लोगों ने एजेंसी प्रबंधन पर मनमाने ढंग से उपभोक्ताओं को लुटने का आरोप लगाते हुए कहा कि प्रबंधन द्वारा मनमाने ढंग से होम डिलिवरी का नंबर नहीं लगाया जा रहा है़ वहीं आम उपभोक्ताओं को नंबर लगाने के दो माह बाद भी गैस की डिलिवरी नहीं की जा रही है, जबकि जान पहचान वाले लोगों को नंबर लगाने के साथ ही गैस की डिलिवरी कर दी जाती है़ डिलिवरी के समय मनमाना भाड़ा वसूलने का आरोप लगाते हुए कहा कि एजेंसी द्वारा उपभोक्ताओं से प्रति सिलिंडर 20 रुपये से 50 रुपये तक की अवैध वसूली की जाती है. सड़क जाम की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे एएसआइ अशोक कुमार ने उपभोक्ताओं को समझा-बुझा कर सड़क जाम हटवाया.

Next Article

Exit mobile version