20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

RJD MLA ने दी थाना प्रभारी को जान से मारने की धमकी

पटना / आरा / भोजपुर : बड़हरा के राजद विधायक सरोज यादव ने सोमवार को चरपोखरी थानाध्यक्ष कुंवर गुप्ता को फोन कर थाने में घुस कर मारने की धमकी दे डाली. इस घटना के बाद थानाध्यक्ष के बयान पर विधायक के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. मिली जानकारी के अनुसार हत्या के केस […]

पटना / आरा / भोजपुर : बड़हरा के राजद विधायक सरोज यादव ने सोमवार को चरपोखरी थानाध्यक्ष कुंवर गुप्ता को फोन कर थाने में घुस कर मारने की धमकी दे डाली. इस घटना के बाद थानाध्यक्ष के बयान पर विधायक के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. मिली जानकारी के अनुसार हत्या के केस में विधायक पैरवी करने को लेकर थानाध्यक्ष पर दबाव बना रहे थे.

थानाध्यक्ष द्वारा इस मामले में इनकार किये जाने के बाद राजद विधायक आग बबूला हो उठे और फोन पर थानाध्यक्ष को भला बुरा कहते हुए थाने में घुस कर मारने की बात कह डाली. धमकी मिलने के बाद थानाध्यक्ष ने पुलिस कप्तान को विधायक द्वारा दी गयी धमकी से अवगत कराया. वहीं थानाध्यक्ष के बयान पर विधायक के विरूद्ध मामला दर्ज किया गया है. पूरे मामले पर एसपी नवीन चंद्र झा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. तत्काल विधायक के विरूद्ध एफआइआर दर्ज करा दिया गया है. वहीं फोन का सीडीआर भी निकाला जायेगा ताकि सच्चाई सामने आ सके.

वहीं बड़हरा के राजद विधायक सरोज यादव ने बताया कि बडिहा गांव के मुकेश नामक युवक की हत्या तथा हत्या के गवाह की हत्या के मामले का अद्यतन रिपोर्ट जानने के लिए थानाध्यक्ष को फोन किया था. जिस पर थानाध्यक्ष ने विधायक को अपने सीमा में रहने की बात कही. उन्होंने कहा कि फोन पर दुर्व्यवहार किया गया. इस घटना को लेकर विधायक भी थानेदार पर प्राथमिकी दर्ज कराने की बात कही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें