आग में झुलसे रिटायर्ड फौजी की हुई मौत

आरा/बिहिया : थाना क्षेत्र के बिहिया नगर स्थित टावर रोड में रविवार को शरीर में आग लगने की घटना में बुरी तरह से झुलसे रिटायर्ड फौजी सुदामा सिंह की सोमवार की सुबह पटना स्थित पीएमसीएच में मौत हो गयी़ सुदामा सिंह की मौत की सूचना मिलते ही थाना क्षेत्र के आनर गांव स्थित उनके घर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 24, 2015 5:51 AM

आरा/बिहिया : थाना क्षेत्र के बिहिया नगर स्थित टावर रोड में रविवार को शरीर में आग लगने की घटना में बुरी तरह से झुलसे रिटायर्ड फौजी सुदामा सिंह की सोमवार की सुबह पटना स्थित पीएमसीएच में मौत हो गयी़ सुदामा सिंह की मौत की सूचना मिलते ही थाना क्षेत्र के आनर गांव स्थित उनके घर में कोहराम मच गया़

महिलाओं के करूण रूदन से गांव का वातावरण पूरी तरह से गमगीन हो गया़ हालांकि सोमवार की शाम तक पटना से मृतक का शव उनके गांव नहीं पहुंच पाया था़ परिजनों ने बताया कि पोस्टमार्टम होने के बाद शव को गांव लाया जायेगा़

पुलिस ने दर्ज की प्राथमिकी : रिटायर्ड फौजी सुदामा सिंह के बुरी तरह से जलने की घटना के बाद बिहिया स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में स्थानीय पुलिस द्वारा सुदामा सिंह का बयान दर्ज किया गया था़ अपने बयान में सुदामा सिंह ने कहा है कि अपनी बेटी की शादी के लिए उन्होंने अपने ही गांव के कमख्या सिंह से दो लाख रुपये लिये थे.

कहा है कि रुपये लौटाने के बाद भी कमख्या सिंह द्वारा सूद-ब्याज जोड़ कर रुपये बढ़ा दिया गया और उनसे उनके बिहिया में स्थित एक मकान को लिख देने का दवाब डाला जा रहा था़ इसी मामले में बातचीत करने के लिए वे रविवार को कमख्या सिंह के बिहिया टावर रोड स्थित मकान पर गया था़ बातचीत में उन्होंने कमख्या सिंह से कहा कि वे उनका सारा पैसा दे चुके हैं और किसी भी कीमत पर अपना घर नहीं बेचेंगे़

इस बात पर आग-बबूला होकर गाली-गलौज करते हुए कमख्या सिंह उन्हें अपने घर के बेसमेंट में ले गये और अपने दो बेटा व भाई के साथ मिल कर उनके शरीर पर तेल छिड़क कर आग लगा दिया़ घटना को लेकर स्थानीय पुलिस द्वारा कांड संख्या 315/15 के तहत मामला दर्ज किया गया है और पुलिस मामले की छानबीन कर रही है़

Next Article

Exit mobile version