जैन कॉलेज में छात्रों का हंगामा

आरा : एचडी जैन कॉलेज में सोमवार को पीजी में नामांकन से वंचित छात्रों ने एक बार फिर हंगामा किया, जिस कारण पीजी सेमेस्टर वन, टू एवं फोर का परीक्षा फॉर्म नहीं भरा जा सका. फॉर्म भरने के लिए आये छात्रों को खाली हाथ लौटना पड़ा. छात्रों ने महाविद्यालय खुलते ही कार्यालय काउंटर पर जा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 24, 2015 5:53 AM

आरा : एचडी जैन कॉलेज में सोमवार को पीजी में नामांकन से वंचित छात्रों ने एक बार फिर हंगामा किया, जिस कारण पीजी सेमेस्टर वन, टू एवं फोर का परीक्षा फॉर्म नहीं भरा जा सका. फॉर्म भरने के लिए आये छात्रों को खाली हाथ लौटना पड़ा. छात्रों ने महाविद्यालय खुलते ही कार्यालय काउंटर पर जा कर हंगामा खड़ा कर दिया,

जिस कारण काउंटर पर बैठे कर्मचारी खिड़की बंद कर भाग खड़े हुए. कार्यालय काउंटर के दरवाजे में ताला जड़ दिया गया. इसके बाद लाइन में खड़े छात्र भी आग बबुला हो उठे. छात्रों ने कार्यालय काउंटर खोलने की मांग की, लेकिन छात्रों के एक गुट द्वारा किये जा रहे हंगामे को देखते हुए कर्मचारी पुन: काउंटर पर नहीं बैठ सके.

हंगामा करनेवाले छात्रों ने प्राचार्य कक्ष के दरवाजे पर पथराव किया. साथ ही प्राचार्य कक्ष के बाहर भवन में लगे सीसीटीवी कैमरा को तोड़ डाला. पूरे घटनाक्रम के दौरान न तो पुलिस आयी और न ही छात्रों की बात सुनने के लिए कॉलेज के अधिकारी. बता दें कि प्राचार्य डॉ सीएस साहा भी महाराजा कॉलेज में आयोजित खेल प्रतियोगिता में शिरकत करने गये थे. दीपावली के छुट्टी के पूर्व भी हंगामे के कारण पीजी सेमेस्टर का फॉर्म जैन महाविद्यालय में नहीं भरा जा सका था,
जिसके बाद 21 नवंबर से 24 नवंबर तक फॉर्म भरने की तिथि निर्धारित की गयी थी. 21 नवंबर को फॉर्म तो भराया, लेकिन 23 नवंबर को फॉर्म भरने के लिए जैसे ही छात्र कार्यालय काउंटर पर पहुंचे की नामांकन से वंचित छात्रों ने हंगामा खड़ा कर दिया. देखते-ही-देखते अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. फॉर्म भरने आये छात्र इस इंतजार में महाविद्यालय परिसर में डटे रहे कि दोपहर बाद काउंटर खुले लेकिन ऐसा नहीं हुआ. क्योंकि कोई भी छात्रों की बात सुनने के लिए नहीं आया और अंतोगत्वा फॉर्म भरने आये छात्रों को बैरंग लौटना पड़ा.

Next Article

Exit mobile version