कई मुहल्लों को खंगाला

संवाददाता, आरा सीबीआइ की टीम ब्रrोश्वर मुखिया हत्याकांड के खुलासे के लिए अपने मॉडल से कई बिंदुओं पर जांच कर रही है. टीम मंगलवार को आरा स्थित पार्टी कार्यालय और शहर के कई मुख्य मुहल्लों में हत्याकांड से संबंधित क्लू की तलाश में पूरे दिन खाक छानती रही. सीबीआइ के अनुसंधानकर्ता अजय कुमार के नेतृत्व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 12, 2013 10:14 PM

संवाददाता, आरा

सीबीआइ की टीम ब्रrोश्वर मुखिया हत्याकांड के खुलासे के लिए अपने मॉडल से कई बिंदुओं पर जांच कर रही है. टीम मंगलवार को आरा स्थित पार्टी कार्यालय और शहर के कई मुख्य मुहल्लों में हत्याकांड से संबंधित क्लू की तलाश में पूरे दिन खाक छानती रही. सीबीआइ के अनुसंधानकर्ता अजय कुमार के नेतृत्व वाली टीम जहां पार्टी कार्यालय के इर्द गिर्द सुराग पाने के लिए माथा-पच्ची करती रही. वहीं सीबीआइ की दूसरी टीम शहर के पुलिस लाइन, जवाहर टोला, कतिरा, बाजार समिति, पूर्वी गुमटी , पश्चिमी गुमटी सहित कई मुहल्ले को खंगाला. इस दौरान टीम द्वारा कई लोगों से पूछताछ भी की गयी ताकि ब्रrोश्वर मुखिया हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने में सीबीआइ को कोई अहम सुराग हाथ लग सके. सूत्रों की मानें तो सीबीआइ, एसआइटी, भोजपुर पुलिस का अब तक किये गये अनुसंधान के क्रम में मिले साक्ष्य और क्रॉस वेरिफिकेशन के क्रम में प्राप्त अहम सुराग को सीबीआइ मॉडल से लोगों से पूछताछ कर निष्कर्ष पर पहुंचने का प्रयास कर रही है. सीबीआइ द्वारा पिछले कई दिनों से अनुसंधान के क्रम में सौ से अधिक लोगों से की गयी पूछताछ में प्राप्त क्लू को प्रामाणिक आधार बनाने को लेकर इन दिनों आंदोलन से जुड़ी पुरानी अदावतों को भी अनुसंधान का आधार बनाया गया है. इस बाबत सीबीआइ अब संगठन और चर्चित लोगों की गतिविधि पर भी नजर रखनी शुरू कर दी है. मालूम हो कि 1 जून, 2012 को ब्रrोश्वर मुखिया की हत्या गोली मार कर कर दी गयी थी. राज्य सरकार की दोबारा अनुशंसा के बाद सीबीआइ ने कांड संख्या आर सी 3 (एस) 2013 दर्ज करते हुए अनुसंधान कर रहा है.

Next Article

Exit mobile version