जेल में छापेमारी, मोबाइल हेरोइन व गांजा बरामद
आरा : जिलाधिकारी के निर्देश पर बुधवार की अहले सुबह सदर एसडीओ अनिल कुमार ने मंडल कारा में छापेमारी की. इस दौरान जेल प्रशासन और बंदियों में हड़कंप मचा रहा. वार्डों व बंदियों की सघन जांच के क्रम में चार मोबाइल, चार चार्जर, 10 पुड़िया गांजा, हेरोइन व चिलम सहित कई आपत्तिजनक सामान बरामद हुए. […]
आरा : जिलाधिकारी के निर्देश पर बुधवार की अहले सुबह सदर एसडीओ अनिल कुमार ने मंडल कारा में छापेमारी की. इस दौरान जेल प्रशासन और बंदियों में हड़कंप मचा रहा. वार्डों व बंदियों की सघन जांच के क्रम में चार मोबाइल, चार चार्जर, 10 पुड़िया गांजा, हेरोइन व चिलम सहित कई आपत्तिजनक सामान बरामद हुए.
दो घंटे तक छानबीन में सभी वार्डों को एक-एक कर खंगाला गया. सामानों की बरामदगी के बाद नगर थाना में एक मामला भी दर्ज किया गया है. छापेमारी में काराधीक्षक, नगर थानाध्यक्ष एस के शाही सहित भारी संख्या में पुलिस बल के जवान शामिल थे .
सख्त पहरे पर उठ रही ऊंगली : मंडल कारा की सुरक्षा व्यवस्था सख्त है. बंदियों से मिलनेवालों की सघनता से जांच की जाती है. ऐसे में बंदियों से मोबाइल, गांजा, हीरोइन आदि बरामद होना जेल प्रशासन पर सीधी ऊंगली उठाता है. सूत्रों की मानें तो यह सारा सामान जेल के सिपाही ही बंदियों तक पहुंचाते हैं.
जिसके एवज में वे मोटी रकम वसूल करते हैं. बताया गया कि जेल में कई बंदी मोबाइल का उपयोग कर रहे हैं. वे जेल में होने के बावजूद बेधड़क फेसबुक से लेकर वॉट्सअप तक यूज कर रहे है .