17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार्तिक पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं ने लगायी डुबकी

आरा : कार्तिक पूर्णिमा पर जिले के गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगायी. जिले के बड़हरा प्रखंड अंतर्गत आने वाले सिन्हा, एकौना, बबुरा, त्रिभुआनी सहित कई गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं की काफी भीड़ देखी गयी. किसी प्रकार की अनहोनी न हो इसको लेकर प्रमुख घाटों पर बैरिकेडिंग भी की गयी थी. पुलिस-प्रशासन […]

आरा : कार्तिक पूर्णिमा पर जिले के गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगायी. जिले के बड़हरा प्रखंड अंतर्गत आने वाले सिन्हा, एकौना, बबुरा, त्रिभुआनी सहित कई गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं की काफी भीड़ देखी गयी. किसी प्रकार की अनहोनी न हो इसको लेकर प्रमुख घाटों पर बैरिकेडिंग भी की गयी थी.

पुलिस-प्रशासन भी घाटों पर मुस्तैद दिखा. इन घाटों पर स्नान ध्यान के बाद श्रद्धालुओं ने पूजन व दान भी किया. साथ ही कई घाटों पर मेला भी लगा जिसमें श्रद्धालुओं ने जमकर खरीदारी की. जगह-जगह पर भजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया.इधर में गंगा में स्नान के लिए बुधवार की सुबह पंजाब मेल, विभुति, हावड़ा अमृतसर एक्सप्रेस में सवार होकर श्रद्धालु बक्सर व बनारस घाट भी पहुंचे.

जिसको लेकर ट्रेनों में भीड़ दिखी. वहीं संदेश प्रतिनिधि के अनुसार कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर श्रद्धालुओं ने सोन नद सहित स्थानीय जलाशय कुम्हरी नदी में पवित्र स्नान कर विधिवत पूजा अर्चना की. साथ ही ब्राह्मणों को यथा संम्भव दान किया. जबकि बहुत से श्रद्धालु गंगा स्नान करने के लिए

अन्य तीर्थस्थलों के लिए रवाना हुए. इस अवसर पर बुधवार की सुबह से ही संदेश, खंडोल, फुलाडी, अजीमाबाद, ब्रहम्पुर, मेहन्दौंरा सहित सोन नद के घाटो पर स्नान करने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ लगी रहीं. वहीं कई जगहों पर मेला का भी आयोजन हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें