किसान का धान काटने के बाद बड़गांव में फिर तनाव

आरा : बड़गांव गांव में पूर्व से दो पक्षों के बीच उत्पन्न विवाद दिन-प्रतिदिन गहराता जा रहा है. मंगलवार की रात किसान अवधेश सिंह के डेढ़ बीघा खेत में लगी धान की फसल को काट लिया गया. जिसके बाद गांव में एक बार फिर से तनाव गहरा गया है. कोई अनहोनी की घटना न घटित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 26, 2015 1:45 AM

आरा : बड़गांव गांव में पूर्व से दो पक्षों के बीच उत्पन्न विवाद दिन-प्रतिदिन गहराता जा रहा है. मंगलवार की रात किसान अवधेश सिंह के डेढ़ बीघा खेत में लगी धान की फसल को काट लिया गया. जिसके बाद गांव में एक बार फिर से तनाव गहरा गया है. कोई अनहोनी की घटना न घटित हो इसको लेकर भारी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती कर दी गयी है.

इसके पहले 21 नवंबर को जिला प्रशासन की पहल पर अधिकारियों ने बड़गांव पहुंच कर दोनों पक्षों के बीच शांति समिति की बैठक करायी गयी थी. दोनों पक्षों के 10-10 लोगों से बांड भी भरवाया गया था. जिसके बाद ग्रामीणों ने किसी प्रकार का विवाद न करने की बात कही थी.

लेकिन महज तीन ही दिन बाद दूसरे पक्ष के लोगों द्वारा किसान के डेढ़ बीघा खेत में लगी धान की फसल काट ली गयी. इस घटना के बाद एक बार फिर दोनों पक्षों में तनाव गहरा गया है. इधर अवधेश सिंह के परिजनों के बयान पर थाने में मामला दर्ज किया गया है.

माले नेता सतीश यादव की हुई थी हत्या : 20 अगस्त को माले नेता सतीश यादव की बड़गांव के समीप गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी. इस घटना के बाद से ही गांव के दो पक्षों में तनाव व्याप्त है. आये दिन फायरिंग व मारपीट हो रही है. दिन – प्रतिदिन गांव के दोनों पक्षों में तनाव बढ़ता जा रहा है. पुलिस कैंप किये हुए है,
लेकिन अब तक तनाव कम होने के बजाये और बढ़ता ही जा रहा है. अनहोनी की आशंका से ग्रामीण सहमे हुए है. वहीं बच्चे भी स्कूल नहीं जा रहे है. तब फायरिंग व मारपीट को गंभीरता से लेते हुए प्रशासन ने दोनों पक्ष के लोगों पर एफआइआर दर्ज की थी.

Next Article

Exit mobile version