पंचायत स्तर पर सदस्यता अभियान चलाने पर दिया गया बल

आरा : अखिल भारतीय कुशवाहा महासभा के कार्यकारिणी की बैठक झोंपड़िया स्कूल में हुई, जिसमें जिला कमेटी एवं सभी प्रखंड अध्यक्ष तथा कुशवाहा समाज के लोगों को महागंठबंधन के प्रत्याशियों को विजयी बनाने के लिए बधाई दी गयी. आगामी पंचायत चुनाव में समाज की तरफ से जो प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतरते है उन्हें एकजुट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 26, 2015 1:47 AM

आरा : अखिल भारतीय कुशवाहा महासभा के कार्यकारिणी की बैठक झोंपड़िया स्कूल में हुई, जिसमें जिला कमेटी एवं सभी प्रखंड अध्यक्ष तथा कुशवाहा समाज के लोगों को महागंठबंधन के प्रत्याशियों को विजयी बनाने के लिए बधाई दी गयी. आगामी पंचायत चुनाव में समाज की तरफ से जो प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतरते है उन्हें एकजुट होकर जीत दिलाने का निर्णय लिया गया.

बैठक में पंचायत स्तर पर कुशवाहा महासभा का सदस्यता अभियान चलाने पर बल दिया गया. साथ ही जिले के प्रत्येक घर में महिलाओं एवं नौजवानों को सदस्य बनाने का निर्णय लिया गया.

बैठक में संवाद स्मारिका के दूसरे संस्करण को प्रकाशित करने पर विचार-विमर्श किया गया. फरवरी माह में पुस्तक विमोचन की तिथि निर्धारित की गयी. इस मौके पर जागा कुशवाहा, शशि कुशवाहा, पुष्पा कुशवाहा, राजू कुशवाहा, दिलीप कुशवाहा, विजय कुशवाहा, भुपेंद्र कुमार, लोहा महतो, डेविड कुशवाहा, सत्येंद्र सिंह आदि थे.

Next Article

Exit mobile version