वाहन मालिक को बनाया बंधक

आरा/कोईलवर : कोईलवर में एक चालक की कथित हत्या का मामला प्रकाश में आया है़, जिसे लेकर आक्रोशित परिजनों ने शव के साथ कोईलवर पुल को लगभग तीन घंटे जाम कर मुआवजे व दोषियों के खिलाफ गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे़ प्राप्त सूचना के अनुसार कोईलवर थाना क्षेत्र के वार्ड 14 निवासी रामबली मांझी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2015 5:14 AM

आरा/कोईलवर : कोईलवर में एक चालक की कथित हत्या का मामला प्रकाश में आया है़, जिसे लेकर आक्रोशित परिजनों ने शव के साथ कोईलवर पुल को लगभग तीन घंटे जाम कर मुआवजे व दोषियों के खिलाफ गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे़ प्राप्त सूचना के अनुसार कोईलवर थाना क्षेत्र के वार्ड 14 निवासी रामबली मांझी के 30 वर्षीय पुत्र अजय मांझी प्रतिदिन की तरह अहले सुबह स्थानीय वार्ड 11 निवासी ददन सिंह का ट्रैक्टर चलाने निकल पड़ा था़

लेकिन लगभग सुबह छह बजे कुछ लोग पिकअप वाहन और मोटरसाइकिल से अजय के घर के सामने आये और अचेता अवस्था में पड़ा अजय को फेंक भाग निकले़ परिजनों ने बेसुध अवस्था में पड़ा देख रोने-चिल्लाने लगे़ आनन-फानन में अजय को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोईलवर लाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया़

इधर मौत की सूचना मिलते ही आक्रोशित परिजन शव को लेकर कोईलवर पुल पहुंच कर हंगामा करते हुए पुल को जाम कर दिया़ दूसरी ओर आक्रोशित होकर परिजन वाहन मालिक ददन सिंह के घर पहुंच कर उनके पुत्र आदित्य के साथ मारपीट करते हुए बंधक बना कोईलवर पुल ले आये और पांच लाख मुआवजे के साथ आरोपित को गिरफ्तारी करने की मांग पर डंटे रहे़
पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही खुल पायेगा हत्या का राज : रहस्मय ढंग से हुई कथित हत्या की गुत्थी पुलिस के सामने चुनौति की
तरह सामने आ गयी है, जहां परिजनों का कहना है कि वाहन मालिक से पैसे के लेकर उपजे विवाद के कारण हत्या की गयी है़ वहीं वाहन मालिक की मानें, तो ट्रैक्टर चालक की दुर्घटना में मौत हुई है़ आखिर मामला क्या है पोस्टमार्टम के बाद ही खुलासा
हो पायेगा़

Next Article

Exit mobile version