रेलवे स्टेशन के समीप सीबीआइ टीम क्लू की टोह में दिन भर लगी रही
लगातार चौथे दिन सीबाआइ ने डाला डेरा
कई से पूछताछ के बाद हाथ लगे अहम सुराग
संवाददाता, आरा
सीबीआइ की टीम ने चौथे दिन ब्रrोश्वर मुखिया हत्याकांड का क्लू प्राप्त करने के लिए अनिल पांडेय सहित कई लोगाें से पूछताछ की. वहीं रेलवे स्टेशन के समीप पूरे दिन अलग- अलग टीम बना कर हत्या के अहम खुलासे को लेकर जुटी रही. सीबीआइ की टीम ने मुहल्ले के कई अनजान चेहरे से भी आम आदमी बन कर पूछताछ कर सुराग पाने को लेकर हाथ, पैर मार रही है. इस दौरान टीम को अनजान चेहरो से भी हत्याकांड के संबंध में कुछ अहम सुराग हाथ लगी है, जो पूर्व के पूछताछ के क्रम में मिले क्लू से मिलता -जुलता है. इसको लेकर और शक की सूई घटना स्थल के इर्द – गिर्द सुराग मिलने की उम्मीद के साथ घुम रही है. सीबीआइ के अनुसंधानकर्ता अजय कुमार के नेतृत्व वाली टीम पूछताछ के बाद कई घटना क्रम से जुड़े मुहल्ले में भी सुराग पाने को लेकर खंगाल रही है. टीम ने स्टेशन के समीप के क्षेत्र कतिरा, महात्मा गांधी नगर, जगदेव नगर, महाराणा प्रताप नगर, महाराजा हाता,पूर्वी गुमटी, नवादा सहित कई मुहल्लों में भ्रमण कर सबूत जुटाने में लगी हुई है. मालूम हो कि 1 जून, 2012 को ब्रrोश्वर मुखिया की गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी. सीबीआइ में आरसी 3(एस) 2013 कांड संख्या दर्ज करते हुए अनुसंधान कर रहा है.