पीएचसी में किया हंगामा
चिकित्सक के अभाव में नवजात की हुई मौत कोईलवर. 11 बजे तक चिकित्सक के अभाव में ओपीडी नहीं खुलने से परिजनों ने हंगामा मचाया़ कोईलवर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सुबह आठ से बारह बजे तक चलने वाला ओपीडी में सुबह के साढ़े ग्यारह बजे तक कोई चिकित्सक नहीं पहुंचा़ इसके बाद मरीजों के परिजनों का […]
चिकित्सक के अभाव में नवजात की हुई मौत
कोईलवर. 11 बजे तक चिकित्सक के अभाव में ओपीडी नहीं खुलने से परिजनों ने हंगामा मचाया़ कोईलवर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सुबह आठ से बारह बजे तक चलने वाला ओपीडी में सुबह के साढ़े ग्यारह बजे तक कोई चिकित्सक नहीं पहुंचा़ इसके बाद मरीजों के परिजनों का सब्र का बांध टूट गया और काफी देर तक हो हंगामा मचाते रह़े चिकित्सक कब आयेंगे, इसकी भी जानकारी देने वाला कोई अस्पताल कर्मी बताने से गुरेज करते रहे. जब प्रबंधन से चिकित्सकों के बारे में जानकारी लेने लोग गये, तो स्वास्थ्य प्रबंधक के चैंबर में भी ताला लटका दिखा़ इसके बाद इलाज कराने पहुंचे मरीजों के परिजन और उग्र हो गये और वहां उपस्थित गार्ड भी मूकदर्शक बने रह़े थाना क्षेत्र के राजपुतान पचैना निवासी बासगीत बीन की पत्नी ने सुबह ही एक बच्चे को जन्म दिया, लेकिन चिकित्सकों के अभाव में बच्चे की मौत घंटे भर में हो गयी़ इसकी पुष्टि स्वास्थ्य कर्मियों ने की, लेकिन मृत नवजात परिजन चिकित्सक के आने की जिद पर घंटों अस्पताल में डटे रहे और हो हंगामा मचाया़ पीएचसी में अक्सर ही चिकित्सकों की देर से आने की शिकायत मिलती रहती है, लेकिन प्रबंधन इस मामले में मौन रहने में ही भलाई समझता है़