मुख्तार अंसारी से आगरा जेल में पूछताछ

आरा : कोर्ट बम ब्लास्ट मामले में आगरा जेल में बंद मुख्तार अंसारी से भोजपुर पुलिस ने पूछताछ की. पूछताछ के दौरान मुख्तार ने कई राज उगले है. इसके पहले मामले में लंबू शर्मा ने यूपी के डॉन ब्रजेश सिंह और मुख्तार अंसारी का नाम लिया था. इस मामले में ब्रजेश सिंह को सितंबर में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 30, 2015 5:35 AM

आरा : कोर्ट बम ब्लास्ट मामले में आगरा जेल में बंद मुख्तार अंसारी से भोजपुर पुलिस ने पूछताछ की. पूछताछ के दौरान मुख्तार ने कई राज उगले है. इसके पहले मामले में लंबू शर्मा ने यूपी के डॉन ब्रजेश सिंह और मुख्तार अंसारी का नाम लिया था. इस मामले में ब्रजेश सिंह को सितंबर में पूछताछ व न्यायालय में पेशी के लिए आरा लाया गया था. जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया था.

बम ब्लास्ट के मामले में आगरा जेल में बंद मुख्तार का नाम आने के बाद नगर थानाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार साही के नेतृत्व में पूछताछ के लिए एक टीम आगरा गयी हुई है. आगरा पहुंचने के साथ ही टीम द्वारा प्रोडक्शन वारंट पेश किया गया.

इसके बाद अंसारी से पूछताछ भी की गयी. इस दौरान पुलिस ने कई तरह के प्रश्न किये. बम ब्लास्ट मामले में जल्द ही मुख्तार अंसारी को आरा लाया जा सकता है.
बता दें कि बम ब्लास्ट के बाद लंबू शर्मा आगरा जेल में अंसारी से मिलने गया था. इसकी सच्चाई क्या है, इसकी भी जांच की जा रही है.
अब तक जिन लोगों का नाम लंबू शर्मा ने लिया है, उसमें से मुख्तार अंसारी को छोड़ कर सभी को जेल भेजा गया है.

Next Article

Exit mobile version