छात्रों को विज्ञान की दें सहज जानकारी

आरा : डीएवी धनुपरा में विज्ञान पर कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसमें प्रो सुरेश प्रसाद श्रीवास्तव ने विज्ञान को लेकर कई अहम बातों की जानकारी दी. उन्होंने विज्ञान को सहज बनाने पर बल दिया. तमाम जटिलताओं के बावजूद बच्चों को सहज रूप से विज्ञान को बताने की बात कहीं. प्राचार्या डॉ मीरा श्रीवास्तव ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 30, 2015 5:38 AM

आरा : डीएवी धनुपरा में विज्ञान पर कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसमें प्रो सुरेश प्रसाद श्रीवास्तव ने विज्ञान को लेकर कई अहम बातों की जानकारी दी. उन्होंने विज्ञान को सहज बनाने पर बल दिया. तमाम जटिलताओं के बावजूद बच्चों को सहज रूप से विज्ञान को बताने की बात कहीं. प्राचार्या डॉ मीरा श्रीवास्तव ने कहा कि भारत काफी आगे बढ़ रहा है. ऐसे में नये टूल्स के साथ बच्चों को विज्ञान की बातें बतायी जाये.

कार्यशाला में बिहार शरीफ, नवीनगर, डालमियानगर, कैंट ऐरिया गया, औरंगाबाद, मोहनिया, सासाराम, बक्सर, शेरघाटी एवं बिक्रमगंज से शिक्षकों ने भाग लिया. कार्यशाला में जीव विज्ञान, रसायन शास्त्र व भौतिकी विषय को लेकर बातें हुई. कार्यशाला का विषय कैपेसेटी विल्डिंग एंड कंटेंट इनरिचमेंट इन द सबजेक्ट साइंस था. मंच संचालन शिक्षक विमल कुमार ने किया. इस मौके पर मोहन कुमार सिंह, लक्ष्मण चौधरी, रंजन पांडेय आदि थे.

Next Article

Exit mobile version