घटनास्थल से पांच खोखे व एक कारतूस बरामद
मुहल्लेवासियों को देखते ही अपराधी हवाई फायरिंग करते हुए फरार
संवाददाता, आरा/ पीरो
पीरो थाना क्षेत्र के पीरो मेन गली के समीप हथियारबंद तीन की संख्या में अपराधियों ने स्वर्ण व्यवसायी को गोली मार कर जख्मी कर दिया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच घटनास्थल से पांच खोखे व एक कारतूस बरामद किये हैं. पुलिस इलाके की घेराबंदी कर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
इस बाबत पुलिस ने बताया कि स्वर्ण व्यवसायी अभय कुमार पीरो लोहिया चौक स्थित कन्हैया एंढ सुभाष अलंकार आभूषण दुकान को बंद कर घर जा रहे थे कि मेन गली के समीप पहले से घात लगाये बैठे तीन की संख्या में हथियारबंद अपराधियों ने व्यवसायी को लूटने का प्रयास किया. व्यवसायी द्वारा विरोध किये जाने पर अपराधियों ने गोली मार कर जख्मी कर दिया. गोली की आवाज सुन आसपास के लोग घरों से निकल गये. लोगों को आते देख अपराधियों ने दहशत फैलाने के उद्देश्य से हवाई फायरिंग की. हालांकि लोगों की सक्रियता से लूट की घटना नहीं हो सकी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच जख्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजवाया. वहीं घटनास्थल से पुलिस ने पांच खोखे व एक कारतूस बरामद किये हैं. घटना में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए इलाके की घेराबंदी कर छापेमारी की जा रही है. इस घटना के बाद व्यवसायियों में आक्रोश व्याप्त है.