गिरफ्तारी के खिलाफ स्टेट हाइवे जाम
चरपोखरी. स्थानीय थाना क्षेत्र के गड़हनी बाजार में शुक्रवार को ताजिया जुलूस पहलाम के दौरान हुए गुटीय संघर्ष के बाद दर्ज इस मामले में 9 लोगों को नामजद किया गया था. इनकी गिरफ्तारी के खिलाफ रविवार को आक्रोशित लोगों ने आरा-सासाराम स्टेट हाइवे को गड़हनी बाजार के समीप जाम कर दिया. जाम की सूचना पाकर […]
चरपोखरी. स्थानीय थाना क्षेत्र के गड़हनी बाजार में शुक्रवार को ताजिया जुलूस पहलाम के दौरान हुए गुटीय संघर्ष के बाद दर्ज इस मामले में 9 लोगों को नामजद किया गया था. इनकी गिरफ्तारी के खिलाफ रविवार को आक्रोशित लोगों ने आरा-सासाराम स्टेट हाइवे को गड़हनी बाजार के समीप जाम कर दिया. जाम की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे सदर एसडीओ माधव कुमार सिंह, एएसपी विकास कुमार, एसडीपीओ चंदन पुरी, बीडीओ जगतानंद दुबे, पीरो इंस्पेक्टर विनोद कुमार तथा स्थानीय थाना पुलिस दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंच जाम कर रहे लोगों को समझाने का प्रयास किया. इसके बाद भी प्रदर्शनकारी अपनी मांग पर अड़े रहे. इसके बाद पुलिस ने बल प्रयोग कर लोगों को खदेड़ा. इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया. वहीं आधा दर्जन नामजद व 30 अज्ञात लोगों के विरुद्ध एक मामला दर्ज किया गया. जानकारी के अनुसार नामजद लोगों की गिरफ्तारी को लेकर एक गुट के लोग आरा-सासाराम मुख्य मार्ग को गड़हनी बाजार के समीप जाम कर यातायात ठप कर दिया. घटना की सूचना पाकर मौके पहुंचे पुलिस पदाधिकारी के समझाने के बाद भी प्रदर्शन कारी अपनी मांग पर अड़े रहे. इसके बाद पुलिस बल के जवानों ने बल प्रयोग कर प्रदर्शन कर रहे लोगों को खदेड़ा. इस मामले में पुलिस ने गड़हनी निवासी सुरेश सिंह तथा प्रकाश को गिरफ्तार किया. वहीं माहौल बिगाड़ने के मामले में आधा दर्जन लोगों को नामजद करते हुए 30 अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. साथ ही नामजद की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. वहीं सैकड़ों पुलिस बल के जवान गड़हनी बाजार व मुहल्ले में कैंप कर रहे हैं.
तनाव व दहशत में हैं लोग
शुक्रवार को हुए गुटीय संघर्ष के तीन दिन बाद भी रविवार को गड़हनी बाजार में शांति का माहौल कायम नहीं हो सका है. लोग तनाव व दहशत में हैं. लोगों में प्रशासन की मौजूदगी के बाद भी काफी असंतोष और दहशत का माहौल देखा जा रहा है. स्थानीय अधिकारी और पुलिस पदाधिकारियों के समझाने के बावजूद मुहल्ले के लोगों में काफी दहशत है. हालांकि पुलिस के अनुसार स्थिति सामान्य है.