आरा : शॉट सर्किट के चलते मंगलवार की सुबह नवादा थाना क्षेत्र के हित नारायण क्षत्रीय इंटरस्तरीय विद्यालय में आग लग गयी. अगलगी में कार्यालय में रखे कई महत्वपूर्ण कागजात जल कर राख हो गये. एकाएक स्कूल ऑफिस से उठ रही आग की लपटों को देख कर समीप के घरों में अफरातफरी का माहौल बन गया.
आग की सूचना अग्निशमन विभाग को दी गयी. बाद में दमकलकर्मियों की सहायता से आग पर काबू पाया गया. विद्यालय के प्राचार्य डॉ योगेंद्र सिंह ने थाने में अगलगी के बाबत एक मामला दर्ज कराया है.