जासूसी मामले में राज्य पुलिस के पास मुकदमे का ठोस आधार नहीं

पटना : अजीमाबाद में पाकिस्तानी जासूस मो इरफान एजाज के शादी करने और उसकी पत्नी की तरफ से तमाम बातों का खुलासा करने के मामले में बिहार पुलिस अपने स्तर से कोई मामला दर्ज नहीं करेगी. इसका प्रमुख कारण मो. इरफान एजाज का कोई कांड नहीं करना और बिहार में उसके खिलाफ मुकदमा करने का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 5, 2015 1:20 AM
पटना : अजीमाबाद में पाकिस्तानी जासूस मो इरफान एजाज के शादी करने और उसकी पत्नी की तरफ से तमाम बातों का खुलासा करने के मामले में बिहार पुलिस अपने स्तर से कोई मामला दर्ज नहीं करेगी.
इसका प्रमुख कारण मो. इरफान एजाज का कोई कांड नहीं करना और बिहार में उसके खिलाफ मुकदमा करने का कोई ठोस आधार नहीं होना है. इस मामले को लेकर पुलिस मुख्यालय में तमाम पहलुओं पर गहन समीक्षा की गयी. इस दौरान मो इरफान एजाज के तमाम क्रिया-कलापों को देखा गया. इसमें यह पाया गया कि बिहार में उसने सिर्फ शादी की है. इसके अलावा उसके किसी घटना या वारदात को अंजाम देने के पुख्ता सबूत नहीं मिले हैं. उसकी बीबी ने तमाम बातों का खुलासा भी कर दिया है.
साथ ही उसने मो इरफान एजाज से किसी तरह का नाता नहीं रखने की बात भी कह दी है. फिर भी बिहार पुलिस मो इरफान एजाज से जुड़ी तमाम बातों की तहकीकात जारी रखेगी. साथ ही मेरठ पुलिस और इस मामले की जांच कर रही तमाम केंद्रीय जांच एजेंसियों को हर तरह का सहयोग करेगी.
जांच में अगर किसी साजिश का पता चलता है या कोई मामला बनता है, तब इरफान एजाज पर मुकदमा हो सकता था. फिलहाल पुलिस उससे और उसके ससुराल से जुड़ी तमाम बातों पर गंभीरता से जांच कर रही है. इसमें उसकी तमाम गतिविधियों का पता किया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version