15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गड़बड़ी मिलने पर होगी कार्रवाई : डीएम

आरा़ : जिलाधिकारी के आदेश के बाद सरकार प्रायोजित योजनाओं की जमीनी हकीकत की पड़ताल को लेकर प्रखंडों के प्रभारी पदाधिकारियों ने गांवों में जाकर योजनाओं की स्थलीय जांच की. इस दौरान मनरेगा, इंदिरा आवास, 14वें वित्त आयोग, स्वास्थ्य, बाल विकास परियोजना, खाद्य आपूर्ति तथा शिक्षा विभाग से संबंधित संचालित योजनाओं का निर्धारित प्रारूप प्रपत्र […]

आरा़ : जिलाधिकारी के आदेश के बाद सरकार प्रायोजित योजनाओं की जमीनी हकीकत की पड़ताल को लेकर प्रखंडों के प्रभारी पदाधिकारियों ने गांवों में जाकर योजनाओं की स्थलीय जांच की. इस दौरान मनरेगा, इंदिरा आवास, 14वें वित्त आयोग, स्वास्थ्य, बाल विकास परियोजना, खाद्य आपूर्ति तथा शिक्षा विभाग से संबंधित संचालित योजनाओं का निर्धारित प्रारूप प्रपत्र में जांच की गयी.

प्रखंडों के प्रभारी पदाधिकारी द्वारा की गयी जांच के क्रम में मनरेगा सहित कई योजनाओं में व्यापक गड़बड़ियां पायी गयी है. उप विकास आयुक्त इनायत खान ने संदेश और कोइलवर प्रखंडों का दौरा कर योजनाओं की अद्यतन प्रगति की समीक्षा की गयी. वहीं डीडीसी ने प्रखंडस्तरीय पदाधिकारियों के साथ-साथ प्रखंड के प्रभारी पदाधिकारी के साथ एक समीक्षात्मक बैठक की. बैठक में डीडीसी ने सभी पदाधिकारियों को जन सरोकार से जुड़े योजनाओं का लाभ पात्र लाभार्थियों तक पहुंचाने का निर्देश दिया.

वहीं आरटीपीएस सेवा के तहत मिलनेवाले सेवा का समय पर निष्पादन करने का भी निर्देश दिया है. वहीं अनुमंडलाधिकारी सदर अनिल कुमार ने बड़हरा प्रखंड के कई योजनाओं का औचक निरीक्षण किया, जबकि क्षेत्र में योजनाओं के स्थलीय जांच के दौरान कई पंचायतों में मनरेगा सहित कई योजनाओं में अनियमितता पायी गयी. इधर उदवंतनगर प्रखंड के प्रभारी पदाधिकारी अरुणा कुमारी ने उदवंतनगर प्रखंड के कई योजनाओं का स्थलीय जांच की.

दूसरी ओर आरा प्रखंड के प्रभारी पदाधिकारी संजीव कुमार सिंह ने औचक निरीक्षण किया. गड़हनी प्रखंड के प्रभारी पदाधिकारी राहुल ने मनरेगा, इंदिरा आवास सहित कई योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण किया. इस दौरान योजनाओं में पायी गयी अनियमितता को लेकर डीएम से कार्रवाई की अनुशंसा की है.

जगदीशपुर प्रखंड के प्रभारी पदाधिकारी हेमंत कुमार सिंह ने कई योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण किया. शाहपुर के प्रभारी पदाधिकारी कुमार रवींद्र ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, मनरेगा तथा 14वें वित्त आयोग से संबंधित कई योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण किया गया.

क्या कहते हैं जिलाधिकारी

डीएम डॉ विरेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि सरकार प्रायोजित योजनाओं के गुणवत्ता में सुधार लाने के साथ-साथ इसका लाभ जरूरतमंद लोगों को मिले इसको लेकर प्रत्येक सप्ताह के शनिवार को प्रखंड के प्रभारी पदाधिकारी द्वारा योजनाओं का स्थलीय जांच किया जायेगा. इस संबंध में सभी प्रखंडों के प्रभारी पदाधिकारी को स्थलीय जांच रिपोर्ट प्रारूप पत्र में देने के लिए प्रशासन द्वारा सभी को प्रारूप पत्र उपलब्ध कराया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें