डीडीसी ने संदेश व कोइलवर प्रखंडाें का किया निरीक्षण
आरा : उप विकास आयुक्त इनायत खान ने कोइलवर और संदेश प्रखंड का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान डीडीसी ने कोइलवर और संदेश प्रखंड के प्रखंड कार्यालय, अंचल कार्यालय, सीडीपीओ कार्यालय तथा मनरेगा कार्यालय का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान सभी कर्मी उपस्थित पाये गये. वहीं डीडीसी ने प्रखंड के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर […]
आरा : उप विकास आयुक्त इनायत खान ने कोइलवर और संदेश प्रखंड का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान डीडीसी ने कोइलवर और संदेश प्रखंड के प्रखंड कार्यालय, अंचल कार्यालय, सीडीपीओ कार्यालय तथा मनरेगा कार्यालय का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान सभी कर्मी उपस्थित पाये गये.
वहीं डीडीसी ने प्रखंड के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर सभी लंबित योजनाओं को शीघ्र पूरा कराने का निर्देश दिया, जबकि मनरेगा के प्रोग्राम पदाधिकारी को बरखास्त पंचायत रोजगार सेवकों से अविलंब पंचायतों का प्रभार दिलाने का निर्देश दिया गया. उन्होंने कहा कि कोइलवर प्रखंड में अभी भी बरखास्त चार पंचायत रोजगार सेवक द्वारा प्रभार नहीं सौंपा गया है. इसको लेकर कोइलवर मनरेगा के पीओ को चारों बरखास्त पंचायत रोजगार सेवकों से अविलंब प्रभार दिलवाने को कहा गया.